Uncategorized
वर्ल्ड कप में इंडिया फिर नंबर 1,छठी जीत के बाद 12 पॉइंट्स, सेमीफाइनल का रास्ता साफ, इंग्लैंड की मुश्किल बढ़ी..
इंडिया ने रविवार को वर्ल्ड कप में अपनी छठवीं जीत दर्ज की। इंग्लैंड को 100 रन से हराया। रोहित शर्मा की कप्तानी पारी और गेंदबाजों की जबरदस्त परफॉर्मेंस ने वर्ल्ड कप में इंडिया के जीत के सफर को रुकने नहीं दिया।
भारत की इस जीत से सेमीफाइनल की रेस के समीकरण कैसे बदलेंगे? जानते हैं कप कैसे जीतेगा इंडिया में…
भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद है। वैसे भी वर्ल्ड कप भारत में है तो भारतीय टीम से फैंस को उम्मीदें ज्यादा हैं। फिर इस तरह की शुरुआत ने सभी में जोश को भर दिया है। इसी बीच एक ऐसा समीकरण भी सामने आने लगा है जिससे भारतीय टीम का सेमीफाइनल का टिकेट लगभत तय नजर आ रहा है। लीग स्टेज में हर टीम को 9-9 मैच खेलने हैं।
कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी टीम इंडिया?
आपको बता दें कि टीम इंडिया के अभी छह मुकाबले बाकी हैं जिसमें से सबसी बड़ी चुनौती होगी साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की। यानी बाकी तीन मैचों में टीम का सामना होगा श्रीलंका, बांग्लादेश और नीदरलैंड से। टीम इंडिया अभी तक जिस तरह से खेली है वो देख कर लगता है कि इन तीन कमजोर टीमों को तो हराने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यानी 9 में से 6 मैच तो भारतीय टीम आराम से जीत सकती है। अगर वर्ल्ड कप 2023 के राउंड रॉबिन फॉर्मेट की बात करें तो छह मैच जीतकर टीम सेमीफाइनल तक जा सकती है।
Pingback: महाराष्ट्र के बीड में कर्फ्यू, इंटरनेट बंद,जालना में 3 लोगों ने सुसाइड की कोशिश की,मराठा आरक्षण पर