topnews
अफगानिस्तान को दूसरा झटका, हार्दिक की बॉल पर शार्दुल ने गुरबाज का शानदार कैच लपका..
वर्ल्ड कप 2023 में भारत-अफगानिस्तान मुकाबला नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है।
टीम ने 13 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं। विकेटकीपर हशमतुल्लाह शहीदी और रहमत शाह क्रीज पर हैं।
रहमानुल्लाह गुरबाज 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हार्दिक ने आउट किया।
पावरप्ले- अफगानिस्तान की औसत शुरुआत
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान टीम ने औसत शुरुआत की। टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर 48 रन बनाए।
ऐसे गिरे अफगानिस्तान के विकेट
पहला: इब्राहिम जादरान- 22 रन: सातवें ओवर की चौथी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच कराया।
अफगानी टीम में बदलाव नहीं, इंडिया में अश्विन की जगह शार्दूल को मौका
मेहमान टीम बिना बदलाव के उतरी है, जबकि भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका मिला है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।
अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
गिल डेंगू की वजह से नहीं खेल रहे
टीम इंडिया के रेगुलर ओपनर शुभमन गिल डेंगू की वजह से इस मैच में भी नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन के ही ओपन करने की संभावना है, हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे।
वे टीम के साथ दिल्ली नहीं आए हैं। हालांकि, उन्हें चेन्नई में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं।
हेड-टु-हेड रिकॉर्ड
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें दो मैच भारत ने जीते और एक टाई रहा। इस मैच में भी टीम इंडिया फेवरेट है। उसका हालिया फॉर्म शानदार रहा। इस वर्ल्ड कप की सबसे तगड़ी टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया को टीम इंडिया ने 6 विकेट से हराकर सफर का आगाज किया। अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
टॉप परफॉर्मर्स
बैटिंग के लिहाज से देखें तो 2023 में टीम इंडिया के लिए अब तक शुभमन गिल टॉप स्कोरर रहे हैं, लेकिन वो इस मैच में नहीं खेलेंगे। लिहाजा सेकेंड बेस्ट स्कोरर विराट कोहली के इस साल की परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं। गेंदबाजी के लिहाज से कुलदीप यादव टीम इंडिया में टॉपर हैं।
अफगानिस्तान की तरफ से इब्राहिम जादरान ने इस साल अब तक सबसे ज्यादा रन (500) बनाए हैं। उन्होंने एक शतक भी लगाया। बॉलिंग फ्रंट की बात करें तो फजलहक फारूखी ने अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने 12 मैच में 16 विकेट हासिल किए हैं।
मोस्ट मेमोरेबल एनकाउंटर
भारत और अफगानिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले सिर्फ एक बार आमने-सामने हुए हैं। तारीख थी 22 जून 2019 और जगह थी इंग्लैंड का साउथैम्प्टन ग्राउंड। उस वक्त विराट कोहली कप्तान थे। उन्होंने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। 50 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए। कोहली ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हुई और सिर्फ 11 रन से मैच हार गई।
मोस्ट मेमोरेबल एनकाउंटर
भारत और अफगानिस्तान वनडे वर्ल्ड कप में इससे पहले सिर्फ एक बार आमने-सामने हुए हैं। तारीख थी 22 जून 2019 और जगह थी इंग्लैंड का साउथैम्प्टन ग्राउंड। उस वक्त विराट कोहली कप्तान थे। उन्होंने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। 50 ओवर में भारत ने 8 विकेट खोकर 224 रन बनाए। कोहली ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। जवाब में अफगान टीम 49.5 ओवर में 213 रन पर ऑलआउट हुई और सिर्फ 11 रन से मैच हार गई।
Pingback: मोदी ने कैलाश दर्शन किए, यहां जाने वाले पहले PM.. - RajyaStar NEWSमोदी