छत्तिश्गढ़
जहरीले नाग ने डंसा तो बच्चे को आया गुस्सा, पलटकर काटा तो सांप मर गया..
विशेष संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा जनजाति के एक बालक ने गुस्से में आकर सर्पदंश करने वाले खतरनाक नाग सांप को अपने दांतों से काट लिया. इसके बाद माता-पिता ने जागरूकता का परिचय देते हुए उसका इलाज कराया और अब वह पूर्णतः स्वस्थ है. मामला जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के पंडरापाठ का है. हलांकि यह कैसे संभव हुआ कि बच्चे ने सांप को काटा तो वह सांप मर गया, लेकिन बच्चा बच गया? इसकी जानकारी सांप से जुड़े जानकारों ने दी. मगर इससे पहले पूरा मामला जानते हैं.
बताया जा रहा है कि हाड़ी कोरवा परिवार का एक बालक दीपक राम अपनी दीदी के यहां खेलने गया हुआ था. खेलने के दौरान नाग सांप ने उसे डंस लिया. जब बालक ने देखा कि सांप ने उसे काट लिया है तो उसे गुस्सा आ गया और उसने सांप के मुंह को अपनी मुट्ठी में जकड़ लिया. इस दौरान सांप बालक के हाथों में लिपट गया. जब बालक को दर्द होने लगा तो उसने खतरनाक नाग सांप को अपने दांतों से कई बार काट कर लहूलुहान कर दिया और इसके बाद सांप भी मर गया.
मिली जानकारी के अनुसार, जब इस घटना का पता परिजनों को लगा तो उसका इलाज कराया गया और वह फिलहाल स्वस्थ है. घटना के दूसरे दिन तक बालक के परिजनों ने मरे हुए सांप को सुरक्षित रखा था.
You must be logged in to post a comment Login