Connect with us

मध्य प्रदेश

बैतूल में चेक डैम फूटा, पारसडोह डैम के दो गेट खोले,5 अगस्त से प्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर..

Published

on

बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक के सिलादेही गांव में गुरुवार रात तेज बारिश के बाद शुक्रवार सुबह चेक डैम फूट गया है। ग्रामीणों ने बताया कि रात में ही डैम से रिसाव शुरू हो गया था, लेकिन सुबह होते-होते डैम का एक बड़ा हिस्सा टूट गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। तेज बारिश के चलते सड़क से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है।

वहीं, पारसडोह डैम के दो गेट को दो मीटर तक खोल दिया गया है। सीईओ मनीष शेंडे ने बताया कि तेज बारिश के कारण डैम के बहने की बात सामने आई है।

उधर, ताप्ती नदी उफान पर है। इसकी वजह से ताप्ती सरोवर भी ओवरफ्लो होकर बह रहा है। सरोवर के ओवरफ्लो होने पर लोगों ने ढोल की थाप पर नाचकर खुशी मनाई।

प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मानसूनी सिस्टम एक्टिव

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले 2 से 3 दिन तक मानसूनी सिस्टम एक्टिव रहेगा। दक्षिण-पूर्वी हिस्से में भी बारिश का दौर चलेगा। इससे ग्वालियर, चंबल, शहडोल, जबलपुर, रीवा और सागर संभाग में कहीं-कहीं तेज पानी गिर सकता है। इसके बाद प्रदेशभर में मौसम खुल जाएगा। इसके बाद कुछ दिन के लिए बारिश पर ब्रेक लग सकता है। 5 अगस्त से फिर से प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुरू होने का अनुमान है।

Advertisement

मौसम विभाग ने शुक्रवार को डिंडौरी और मंडला में मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी तेज बारिश हो सकती है।

अगले कुछ दिन ऐसा रहेगा मौसम
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि दक्षिण-पूर्वी और पूर्वी प्रदेश में अगले दो से तीन दिन तक मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है। पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम और भोपाल संभाग में हल्की बारिश होगी। सिस्टम दूर होने की वजह से ऐसा होगा। वर्तमान में ओडिशा और आंध्रा पोस्ट के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र है। अगले दो-तीन दिन तक बारिश होगी। इसके बाद बारिश की एक्टिविटी कम होगी। 3 से 4 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद तेज बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून
भोपाल में सुबह तेज बारिश हुई। करीब पौन इंच पानी गिर गया। नर्मदापुरम में भी सुबह 4 बजे से रुक-रुक कर पानी गिरा। 4 घंटे में 2 इंच से ज्यादा पानी गिरने से निचले इलाकों में पानी भर गया। सड़कें डूब गईं। महिमानगर में नाला ओवरफ्लो होने से पानी कॉलोनी में घुस गया। यहां सड़क पर करीब एक-दो फीट तक पानी रहा। नंद विहार काॅलोनी में भी यही स्थिति बनी। यहां बड़ा नाला कॉलोनी में पानी भर गया। कुछ घरों के अंदर भी पानी चला गया। प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश हुई।

MP में सामान्य से 6% बारिश ज्यादा
मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 6% बारिश ज्यादा हो चुकी है। इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 6% कम और पश्चिमी हिस्से में 17% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सिवनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सीहोर, इंदौर और हरदा ऐसे जिले हैं, जहां 24 से 27 इंच के बीच बारिश हुई है। वहीं, सतना में 8 इंच से भी कम बारिश हुई है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

Advertisement
  • सिवनी में सबसे ज्यादा 27 इंच बारिश हो चुकी है। नरसिंहपुर में 26.11 इंच बारिश दर्ज की गई है। छिंदवाड़ा, हरदा, इंदौर, सीहोर में 24 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, नर्मदापुरम, रायसेन, रतलाम और विदिशा में 20 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है।

इन जिलों में 16 इंच से ज्यादा

  • भोपाल, जबलपुर, अनूपपुर, बालाघाट, डिंडोरी, आगर-मालवा, नीमच, राजगढ़ और शाजापुर में 16 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में सबसे कम बारिश

  • सतना में अब तक 8 इंच से भी कम बारिश हुई है। रीवा, सिंगरौली, दतिया और ग्वालियर में 10 इंच से कम बारिश दर्ज की गई है।

जानिए, मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • अति भारी बारिश : डिंडोरी और मंडला में अति भारी बारिश का अलर्ट है।
  • तेज बारिश : विदिशा, रायसेन, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, मंदसौर, गुना, शिवपुरी, भिंड, दतिया, श्योपुरकलां, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में तेज बारिश हो सकती है।
  • हल्की बारिश : भोपाल, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना और शहडोल जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।

5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: शहर व जिले में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, संभाग के विदिशा, रायसेन और राजगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट है।
  • इंदौर: शहर में हल्की बारिश हो सकती है। संभाग के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश होगी।
  • ग्वालियर: मिला-जुला मौसम रहेगा। गर्मी, उमस के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
  • जबलपुर: भारी बारिश का अलर्ट है। संभाग के अन्य जिलों में भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply