मध्य प्रदेश
अरब देशों में एक्सपोर्ट हो रही गंगा-जमना स्कूल की दाल,सीएम को मिली स्कूल संचालकों के खिलाफ गंभीर शिकायतें..
दमोह के गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल में हिजाब से शुरू हुआ विवाद धर्मांतरण के बाद दालों के एक्सपोर्ट तक पहुंच गया है। गंगा-जमना दाल मिल की दाल सऊदी अरब यूएई और यूनाइटेड नेशन अमीरात तक एक्सपोर्ट होने की जानकारी मिली है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव (CS) इकबाल सिंह बैंस और पुलिस महानिदेशक (DGP) सुधीर सक्सेना को विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।
स्कूल के संचालन से जुड़ी शिकायतों में पेट्रोल पंप, बीड़ी कंपनी गंगा-जमना, बीड़ी कंपनी 352, संभाग और प्रदेश स्तर पर तेंदूपत्ता का काम, भोपाल में कपड़ा कारखाने, हार्डवेयर कार्य, रेत खनन, करीब 1800 एकड़ इलाके में भू-माफिया के रूप में सक्रियता, बड़े स्तर पर जिहादी भू-माफिया के लिए फंडिंग, डोनर, करीब 300 एकड़ जमीन सिटी के आसपास मिली है। इसके साथ ही गंगा-जमना धर्मकांटा भी है।
कई बड़े शहरों में प्रॉपर्टी, फंड शिफ्टिंग भी
अफसरों द्वारा सीएम को दी गई जानकारी के मुताबिक मुख्य बायपास में सैकड़ों एकड़ जमीन में दुकानें हैं। दिल्ली, भोपाल, जबलपुर, बेंगलुरु और हैदराबाद में फ्लैट, ऑफिस और मकान होने की जानकारी भी मिली है। साथ ही गैर कानूनी तरीके से अन्य जगहों पर फंड शिफ्ट करने का काम भी किया जा रहा है। प्रशासन को आरोपियों पर भारी मात्रा में केंद्रीय एक्साइज की चोरी की आशंका है। स्थानीय नागरिकों ने भी विद्यालय प्रबंधन के संबंध में शिकायतें की हैं।
BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को दिया धन्यवाद
दमोह के स्कूल में गड़बड़ियों की जांच के लिए सीएस और डीजीपी को निर्देश देने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा, मैं मुख्यमंत्री को बधाई देना चाहता हूं। दमोह के गंगा जमना स्कूल में जो घटना हुई, उसे लेकर मांग की थी कि जिहादी साम्राज्य की जांच विस्तृत तौर पर हो। सीएम ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी के नेतृत्व में जो जांच के आदेश दिए हैं, इसके लिए मैं उनको धन्यवाद करता हूं।
2021 में भी हुई थी स्कूल के खिलाफ शिकायत
गंगा-जमना स्कूल में गड़बड़ी की शिकायत राष्ट्रीय बजरंग दल ने सितंबर 2021 में भी की थी। शिकायत में कहा गया था कि स्कूल में हिंदू अभिभावक को कम फीस में पढ़ाने का प्रलोभन दिया जाता था। स्कूल की आड़ में मदरसा चल रहा है। बच्चियों को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया जाता था। इस शिकायत के बाद भी शिक्षा विभाग ने नजर अंदाज कर दिया।
You must be logged in to post a comment Login