Connect with us

मध्य प्रदेश

एमपी टूरिज्म की होटलों को मिले अवॉर्ड,भोपाल की पलाश रेसीडेंसी समेत 12 यूनिट ने जीते अंतर्राष्‍ट्रीय अवॉर्ड..

Published

on

‘ट्रिप एडवाइजर’ US (यूनाइटेड स्‍टेट ऑफ अमेरिका) के ट्रेवलर्स च्‍वाइस अवॉर्ड-2023 में मध्‍यप्रदेश राज्‍य पर्यटन विकास निगम की 12 होटलों ने ट्रिप एडवाइजर्स एनुअल ट्रेवलर्स च्‍वाइस अवॉर्ड जीते हैं। इनमें भोपाल की पलाश रेसीडेंसी भी शामिल हैं।

एमपीटी के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पलाश रेसीडेंसी भोपाल, बघीरा जंगल रिसॉर्ट मोचा, बायसन रिसॉर्ट मढ़ई, कलचुरी रेसीडेंसी जबलपुर, रॉक एंड मनोर पचमढ़ी, चंपक बंगलो पचमढ़ी, ग्‍लेन व्‍यू पचमढ़ी, होटल अमलतास पचमढ़ी, शीशमहल ओरछा, व्हाइट टाइगर फॉरेस्ट लॉज बांधवगढ़ एवं तानसेन रेसीडेंसी ग्‍वालियर को अवॉर्ड मिले हैं। वहीं निगम की ओरछा स्थित इकाई बेतवा रिट्रीट ने संस्‍था का ‘बेस्‍ट ऑफ बेस्‍ट’ अवार्ड 2023 जीता है।

हर साल अवॉर्ड देती हैं संस्था
‘ट्रिप एडवाइजर’ कंपनी पूरे विश्‍व में विभिन्‍न स्‍थानों पर गए पर्यटकों से प्राप्‍त रिपोर्ट के आधार पर मूल्‍यांकन कर हर वर्ष यह अवॉर्ड प्रदान करती है। पर्यटकों की ओर से दुनियाभर के होटल, रेस्तरां और दूसरे स्थानों को दी हुई रेटिंग के आधार पर ट्रेवलर्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए चुना जाता है। दुनिया भर के पर्यटक हर साल इसमें भाग लेते हैं और अपनी पसंद के आधार पर वोटिंग करते हैं। हर कैटेगरी में दुनिया के चुनिंदा 25 शहरों, पर्यटन स्‍थलों, और होटल्‍स रेस्टोरेंट की सूची बनाकर प्रत्‍येक श्रेणी में अवॉर्ड की घोषणा की जाती है।

एमपी की होटलों में ये सुविधाएं
एमपीटी की समस्त इकाईयों में पर्यटकों के ठहरने के लिए पूर्णत: सुसज्जित अतिथि कक्षों, खान-पान, मनोरंजन गतिविधियां और आरामदायक स्टे की सुविधाएं दी जाती हैं। पश्चिमी देशों विशेष कर फ्रांस, इटली, जर्मनी, ब्रिटेन, स्‍कॉटलैंड आदि के पर्यटक विश्‍व के किसी भी देश में पर्यटन पर जाने के लिए उक्‍त संस्‍था द्वारा चिन्हित स्‍थानों पूर्ण संरक्षित रात्रि विश्राम एवं खान-पान की दर, मात्रा एवं गुणवत्‍ता को विश्‍वास सहित प्राथमिकता देते हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply