Connect with us

Uncategorized

पहलवानों ने गंगा नदी में नहीं बहाया अपना मेडल, किसान नेता नरेश टिकैत की बात मानी

Published

on

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने मंगलवार को अपना मेडल हरिद्वार में गंगा नदी में बहाने पहुंचे. हालांकि, किसान नेताओं ने उन्हें मना लिया. पहलवानों ने भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत का बात मानते हुए अपना मेडल उन्हें सौंप दिया. साथ ही पहलवान अब हरिद्वार से लौट रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक नरेश टिकैत ने पहलवानों से पांच दिनों का समय मांगा है.

क्या बोले किसान नेता नरेश टिकैत?

पहलवानों को मनाने के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत में किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि यह मान-सम्मान की बात है. यौन उत्पीड़न का मामला है. बहुत शर्म की बात है कि एक आदमी को बचाने के लिए पूरी सरकार लग गई. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों का सिर नीचा नहीं होने देंगे.

श्री गंगा सभा ने किया विरोध

दूसरी तरफ पहलवानों के गंगा में मेडल प्रवाहित करने का श्री गंगा सभा ने विरोध किया था. सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि गंगा का क्षेत्र है, राजनीति का अखाड़ा न बनाएं, मेडल खेल की अस्थियां नहीं हैं. खेल अजर-अमर है, पूजा करें, स्वागत है. भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें. नितिन गौतम ने कहा कि हम मेडल प्रावहित करने से रोकेंगे. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि मेडल को हर की पौड़ी पर प्रवाहित नहीं करने देंगे. ये धार्मिक जगह है, इसका विरोध के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे सकते. 

Advertisement

कांग्रेस ने की थी मेडल नहीं बहाने की अपील

इसके अलावा कांग्रेस ने पहलवानों से अपील की थी कि मेडल को गंगा में न बहाएं. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि अपनी मेहनत गंगा में न बहाएं, संघर्ष के और भी रास्ते हैं. वहीं किसान नेता राकेश टिकौत ने पहलवानों से अपील की थी कि वे अपना मेडल गंगा में न बहाएं.

पहलवानों ने की थी मेडल को नदी में बहाने की घोषणा

इससे पहले दिल्ली पुलिस की ओर से हिरासत में लेने और जंतर-मंतर से धरना स्थल से हटाए जाने के बाद पहलवानों ने मंगलवार को कहा था कि वे कड़ी मेहनत से जीते अपने पदक गंगा नदी में फेंक देंगे और इंडिया गेट पर ‘आमरण अनशन’ पर बैठेंगे. रेसलर्स साक्षी मलिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान में बताया था कि पहलवान मंगलवार को शाम छह बजे पदकों को पवित्र नदी में विसर्जित करने के लिए हरिद्वार जाएंगे. साक्षी ने बयान में कहा था, ‘‘पदक हमारी जान हैं, हमारी आत्मा हैं. हम इन्हें गंगा में बहाने जा रहे हैं. इनके गंगा में बहने के बाद हमारे जीने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा इसलिए हम इंडिया गेट पर आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे.’’ पहलवान विनेश फोगाट ने भी इस बयान को शेयर किया था.

रविवार को हिरासत में लिए गए थे पहलवान

Advertisement

रविवार को दिल्ली पुलिस ने साक्षी मलिक के साथ विश्व चैंपियनशिप की कांस्य विजेता विनेश फोगाट और एक अन्य ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया को हिरासत में लिया था. बाद में उनके खिलाफ कानून और व्यवस्था के उल्लंघन के लिए प्राथमिकी दर्ज की. दरअसल, पहलवानों और उनके सामर्थकों ने सुरक्षा घेरा तोड़कर महिला ‘महापंचायत’ के लिए नए संसद भवन की ओर बढ़ने की कोशिश की थी. पहलवानों को नए संसद भवन की ओर बढ़ने की अनुमति नहीं थी. इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका उद्घाटन करना था और पुलिस ने जब पहलवानों और उनके समर्थकों को रोका तो उनके बीच धक्का-मुक्की भी हुई थी.

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply