Connect with us

मनोरंजन

अनुपमा एक्टर नितेश पांडे का निधन,देर रात आया हार्ट अटैक, ‘ओम शांति ओम’ में बने थे शाहरुख के असिस्टेंट..

Published

on

‘अनुपमा’ में रूपाली गांगुली के पति अनुज कपाड़िया के दोस्त का किरदार निभाने वाले नितेश पांडे का निधन हो गया है। बीती रात 23 मई को करीब 1 बजे कार्डियक अरेस्ट आने के कारण 51 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पर एक्टर के निधन की जानकारी दी। हालांकि शव को कब लाया गया और अंतिम संस्कार कब होगा इस बात की जानकारी सामने नहीं है। बुधवार सुबह ही एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की खबर ने सबको हैरान कर दिया था, वहीं अब नितेश के निधन की खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर नितेश पांडे बीती रात नासिक के पास इगतपुरी आए थे। वो इगतपुरी के ड्यू ड्राप होटल में ठहरे थे, जहां उन्हें मृत पाया गया। नितेश हमेशा कहानी लिखने के लिए इगतपुरी आते थे। प्राथमिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। देर रात ही इगतपुरी पुलिस होटल पहुंची और जांच में जुटी। SP के मुताबिक अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, चूंकि होटल के कमरे में लाश मिली है, इसलिए होटल वालों से भी पूछताछ की गई है। करीबी लोगों से भी पूछताछ की गई तो पता चला कि वो अक्सर यहां आते थे और स्टोरी लिखने के लिए यहीं समय बिताते थे।

पहली पत्नी से 2002 में हो चुका था तलाक
पर्सनल लाइफ में नितेश की शादी 1998 में अश्विनी कालसेकर से हुई थी। लेकिन यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली। 2002 में दोनों का तलाक हो गया। बाद में नितेश ने टीवी एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी की

दंबग 2 और मदारी जैसी फिल्मों में नितेश ने किया था काम
नितेश पांडे ने कई सुपरहिट शोज में काम किया था, जिनमें ‘तेजस’, ‘साया’, ‘मंजिलें अपनी अपनी’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘एक रिश्ता साझेदारी का’, ‘महाराजा की जय हो’, ‘हीरो-गायब मोड ऑन’ शामिल रहे हैं। इसके अलावा एक्टर ने कई फिल्मों में भी काम किया था, जिसमें ‘बधाई दो’, ‘मदारी’, ‘दबंग 2’ जैसी फिल्में शामिल थीं। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में वह शाहरुख खान के असिस्टेंट के रोल में नजर आए थे। वहीं, दिशा परमार और नकुल मेहता स्टार शो ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यार’ में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।

सेलेब्स ने निधन पर शोक जताया
नितेश के करीबी दोस्त और एक्टर देवेन भोजलानी ने लिखा- ‘यह सच नहीं हो सकता लेकिन यह है। दोस्त, सहयोगी और प्रतिभाशाली अभिनेता नितेश पांडे का आज दोपहर 2 बजे इगतपुरी में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया। रेस्ट इन पीस नितेश।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply