मध्य प्रदेश
MP में 15 मई तक तेज गर्मी-लू नहीं,एक सप्ताह तक तेज हवाएं, बारिश, ओलावृष्टि जारी रहेगी..

मध्यप्रदेश में फिलहाल बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि से राहत नहीं मिलने वाली है। अगले सप्ताह तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इस कारण तापमान बढ़ने के आसार भी नहीं है। ऐसा प्रदेश में एक्टिव तीन सिस्टम की वजह से हो रहा है। मंगलवार को भोपाल, रीवा, जबलपुर, ग्वालियर, सागर, रायसेन समेत कई जिलों में जमकर बारिश हुई।
मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि अभी उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव है, जबकि एक ट्रफ लाइन साउथ वेस्ट एमपी से नॉर्थ तमिलनाडु तक गुजर रही है। तीसरे सिस्टम का असर चक्रवात के रूप में देखने को मिल रहा है, जो साउथ छत्तीसगढ़ पर बना है। इस कारण प्रदेश में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। 8 मई तक प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश जारी रहेगी। बादल भी छाए रहेंगे। वहीं, अगले 2-3 दिन तक कुछ संभाग में तेज बारिश, 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा।
आज इन जिलों में एक्टिविटी
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को सिस्टम की एक्टिविटी रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में रहेगी। यहां कई जगहों पर बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, भोपाल और चंबल में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं। शहडोल-जबलपुर संभाग में ओले गिर सकते हैं, जबकि नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन और खरगोन में भी ओलावृष्टि की संभावना है। प्रदेशभर में तेज हवाओं का दौर भी जारी रहेगा। यहां दोपहर बाद मौसम बदल जाएगा।
अभी टेम्प्रेचर बढ़ने के चांस नहीं
मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि आमतौर पर मई के पहले सप्ताह में तापमान एवरेज 41-42 डिग्री के बीच रहता है, जबकि वर्तमान में यह 32-33 डिग्री के बीच है यानी 9 से 10 डिग्री तक टेम्प्रेचर लुढ़क गया है। 8 मई तक प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। इसके बाद ही तापमान में बढ़ोतरी होगी। इसके चलते 15-20 मई तक तो प्रदेश में हीट वेव यानी गर्म हवाएं और तेज गर्मी पड़ने की संभावना कम ही है।
भोपाल में 6 मई तक बारिश की संभावना
राजधानी में 6 मई तक बारिश होने की संभावना है। 3 मई को कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि 4 मई को मौसम साफ रहने का अनुमान है। 5 और 6 मई को तेज बारिश हो सकती है। इससे पहले मंगलवार दोपहर बाद मौसम बदला सा रहा। दिन में हल्के बादल भी छाए रहे।
ओलावृष्टि-बिजली गिरने को लेकर यह एडवाइजरी
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है। लोगों का सलाह दी गई कि वे बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने के दौरान क्या जरूरी एहतियात बरतें।
- घर के अंदर रहे, खिड़कियों और दरवाजे बंद करें। संभव हो तो यात्रा से बचें।
- सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों।
- क्रंकीट के फर्श पर न लेटें और दीवारों का सहारा न लें।
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचालन करती हो।
- यदि फसल खेत या खलिहान में रखी हो, तो उसे किसान बाहर निकाल लें।
भोपाल में शाम को झमाझम, सिवनी में एक इंच बारिश
इससे पहले मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। भोपाल में दोपहर तक तेज धूप निकली रही, लेकिन शाम को बादल बरस गए। सिवनी में एक इंच के करीब 24 मिमी बारिश हुई। वहीं, जबलपुर में 19 मिमी, उमरिया में 12 मिमी बारिश दर्ज की गई। ग्वालियर, पचमढ़ी, मंडला, छिंदवाड़ा, खजुराहो, सागर और उज्जैन में भी हल्की बारिश का दौर चलता रहा। भोपाल में देर शाम तक बारिश का दौर जारी रहा।






You must be logged in to post a comment Login