मध्य प्रदेश
भोपाल में गरज-चमक के साथ बारिश,MP के 16 जिलों में गर्मी के सीजन में ओले और बिजली का अलर्ट..
मध्यप्रदेश में आमतौर पर अप्रैल महीने में भीषण गर्मी पड़ती है। गर्म हवाएं भी चलती हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर-जबलपुर समेत प्रदेश में दिन का तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच जाता है, लेकिन अबकी बार मौसम का अंदाज अलग है। ‘बेमौसम’ बारिश हो रही, तो 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सागर, उज्जैन, देवास समेत 16 जिलों में ओले-आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। भोपाल में सुबह तेज बारिश हुई। दोपहर तीन बजे के बाद भी मौसम बदल गया। गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। इंदौर समेत प्रदेशभर में हल्की बारिश की संभावना है। सागर और छतरपुर में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई।
मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र मेश्राम ने बताया कि अभी नया सिस्टम बना है। वहीं, ट्रफ लाइन गुजर रही है। पश्चिमी विक्षोभ भी एक्टिव है। इस कारण प्रदेशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उन्होंने बताया कि अमूमन ओले गिरने की चेतावनी गर्मी में जारी नहीं की जाती, लेकिन इस बार मौसम बदला हुआ है, इसलिए चेतावनी जारी की गई है।
आज इन जिलों में बारिश, आंधी-ओले के आसार
- भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा और बैतूल में कुछ जगह जैसे इंदौर, उज्जैन, चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा, जबलपुर और शहडोल संभाग में भी मौसम बदला हुआ रहेगा। यहां कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
- नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर और चंबल के संभाग के साथ ही भोपाल, दतिया, राजगढ़, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, छिंदवाड़ा, उमरिया, नीमच, जबलपुर, शहडोल, रतलाम, मंडला, बालाघाट, नरसिंहपुर, आगर, सिवनी और मंदसौर जिले में गरज-चमक के साथ 40 से 50Km प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है।
- सागर संभाग के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी के साथ रायसेन, देवास, शाजापुर, डिंडोरी, विदिशा, अशोकनगर, उज्जैन, गुना, अनूपपुर और कटनी में ओले गिरने और तेज आंधी चलने के आसार है। यहां आकाशीय बिजली गिरने और चमकने के भी आसार है।
दतिया में रात का पारा 25 डिग्री, बाकी जिलों में इससे कम
मध्यप्रदेश में दतिया ही एक ऐसा जिला हैं, जहां गुरुवार रात का पारा 25 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। नौगांव में यह 24 डिग्री रहा। बाकी जिलों में न्यूनतम पारा 24 से कम रहा। पचमढ़ी में तापमा सबसे कम 14.2 रिकॉर्ड हुआ, मलाजखंड में 16.7 डिग्री रहा। इंदौर में 18.9, बैतूल में 19.2, छिंदवाड़ा में 19.4, भोपाल में 19.5, मंडला में 19.6 डिग्री दर्ज हुआ।
भोपाल में मई की शुरुआत भी बारिश से
भोपाल में मई की शुरुआत भी बारिश के साथ होगी। इस दौरान तेज और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 30 अप्रैल को तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि दोपहर बाद भोपाल का मौसम बदलेगा। इससे पहले गर्मी का असर रहेगा।
ओलावृष्टि-बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी
मौसम विभाग ने ओलावृष्टि होने और बिजली गिरने को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है।
- घर के अंदर रहे, खिड़कियों और दरवाजे बंद करें। संभव हो तो यात्रा से बचें।
- सुरक्षित आश्रय लें, पेड़ों के नीचे खड़े नहीं हों।
- क्रंकीट के फर्श पर न लेटें और दीवारों का सहारा न लें।
- उन सभी वस्तुओं से दूर रहें, जो बिजली का संचालन करती हो।
- यदि फसल खेत या खलिहान में रखी हो, तो उसे किसान बाहर निकाल लें।
इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, बैतूल-छिंदवाड़ा में बारिश
इससे पहले मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भी मौसम बदला सा रहा। इंदौर, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, बैतूल और छिंदवाड़ा में दिन में बारिश हुई। वहीं, भोपाल में गर्मी का असर देखने को मिला। रतलाम में दिन का तापमान सबसे ज्यादा रहा। यहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम तापमान पचमढ़ी में 31 डिग्री दर्ज किया गया।
You must be logged in to post a comment Login