Connect with us

मध्य प्रदेश

सीहोर में हाईवे पर पलटा मैजिक वाहन, 3 लोगों की मौत..

Published

on

सीहोर-बुधनी देलवाड़ी घाट पर मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार दोपहर औबेदुल्लागंज-सलकनपुर हाईवे पर हुआ। प्राथमिक जानकारी के मुताबिक एक ही परिवार के लोग मैजिक में सवार होकर भोपाल के गुनगा से नर्मदापुरम जा रहे थे। गंभीर रूप से घायलों को भोपाल रेफर किया गया है।

दतिया के सेवढ़ा से दो बार विधायक रहे रामदयाल प्रभाकर ने वापस BJP जॉइन की

दतिया की सेवढ़ा सीट से पूर्व विधायक रामदयाल प्रभाकर वापस BJP में शामिल हो गए हैं। 1993 से 2003 तक दो बार विधायक रहे प्रभाकर ने आज भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में सदस्यता ली। उन्होंने जुलाई 2020 में भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे में प्रभाकर ने लिखा था- पार्टी में पुराने कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपमान किया जा रहा है। पार्टी में तानाशाही हो गई है। जनहित की बात का विरोध किया जाता है। वह पार्टी के प्रदेश स्तर के संगठन से दुखी हैं, क्योंकि संगठन के बड़े पद पर बैठे लोग खुद निर्णय न लेकर अन्य बड़े नेताओं के इशारे पर काम करते हैं। जब इसकी शिकायत की जाए तो आम कार्यकर्ता की अनदेखी होती है। केंद्रीय नेतृत्व भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।

छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को रीवा दौरा प्रस्तावित है। वे यहां से वर्चुअली रीवा-इतवारी एक्सप्रेस और छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन काे हरी झंडी दिखाएंगे। जबलपुर रेलवे जोन के मुताबिक, आज रेल मंडल प्रबंधक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर नमिता त्रिपाठी छिंदवाड़ा पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगी।

Advertisement

सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों में भिड़ंत, लोको पायलट की मौत

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के शहडोल उपमंडल के सिंहपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार सुबह दो गुड्स ट्रेन (मालगाड़ियों) में भिड़ंत हो गई। चपेट में तीसरी मालगाड़ी भी आ गई। घटना में एक लोको पायलट की मौत हुई है। 5 घायल हैं। एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे भी पलटे हैं। घटना सुबह 7.15 बजे की है। 

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply