देश
विश्व स्वास्थ्य दिवस के माध्यम से ऐसे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से..
आजकल, इस भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने स्वास्थ्य की तरफ ध्यान नहीं दे पाते। इसके साथ ही अनियमित खान-पान की वजह से बड़ी संख्या में लोग बीमारियां का शिकार हो रहे हैं। इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 7 अप्रैल को ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है।
7 अप्रैल के दिन ही साल 1948 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organisation या WHO) की स्थापना हुई थी, इसी उपलक्ष्य में हर साल विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों का ध्यान स्वास्थ्य की तरफ आकर्षक किया जा सके और लोगों को तमाम तरह की फैल रहीं दूषित बीमारियों से बचाया जा सके।
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और अच्छे खान-पान और रहन-सहन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है। जैसे कि हम सभी जानते हैं कि हमारे देश में बड़ी सख्या में लोग कुपोषण का शिकार हैं, इसकी मुख्य वजह गंदगी, लोगों का रहन-सहन और खान-पान।
इसी के प्रति लोगों को जागरूक करने, कुपोषण जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव समेत एड्स और एचआईवी से मुक्त और स्वस्थ दुनिया बनाने के लिये हर साल 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (Vishwa Swasthya Diwas) मनाया जाता है।
आज के समय में बड़ी संख्या में लोग कुपोषण, कैंसर, मलेरिया, डेंगू, हैजा, गैस, अपच, समेत तमाम तरह की दिल, दिमाग की बीमारी का शिकार हो रहे हैं, जिसका मुख्य कारण अनियमित खान-पान और गंदगी हैं। वही इसके प्रति लोगों के जागरूक नहीं होने की वजह से वे कुछ ऐसी चीजों का सेवन करते हैं, या फिर कुछ ऐसी गतिविधियां करते हैं जिससे उनको शारीरिक रुप से नुकसान पहुंचता हैं।
वहीं विश्व स्वास्थ्य दिवस के माध्यम से ऐसे लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है, वहीं इस दिवस को मनाने के कुछ उद्देश्यों के बारे में हमने नीचे भी लिखा है जो कि इस प्रकार हैं –
- लोगों को खुद का ध्यान रखने और अच्छे खान-पान के लिए प्रोत्साहित करना।
- गंदगी से फैलने वाली बीमारियों को लेकर जागरूक करना और साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित करना।
- कई गंभीर बीमारियों के कारण और लक्षण से अवगत कराना ,ताकि समय पर बीमारी से बचाव किया जा सके।
- समय पर स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए प्रेरित करना।
- सही समय पर पोलियो ड्रॉप और टीकाकरण के लिए प्रेरित करना।
- यात्रा के दौरान होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में जागरूक करना।
- योग, व्यायाम के लाभों के प्रति लोगों को जागरूक करना।
You must be logged in to post a comment Login