राजस्थान
राजस्थान में महिला पंडित ने करवाई शादी, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल.
आज तक हमने हिंदू धर्म में शादी के मंडप में पुरुष पंडित को देखा ही है, जो मंत्रों का उच्चारण करते दिखाई देते हैं. हिंदू समाज में केवल शादी ही नहीं बल्कि सभी शुभ कामों में पुरुष पंडित ही करवाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पुरुष नहीं बल्कि एक महिला पुजारी ने दूल्हा-दुल्हन के मंत्र पढ़कर फेरे करवाए. ये शादी अनोखी राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुई. वैसे तो शादी बाकी शादियों जैसी ही थी, लेकिन इस शादी को एक महिला पुजारी ने मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधान से संपन्न करवाया. जयपुर में मेडिटेशन गुरु डॉ. निर्मला सेवानी ने महिला पुजारी के रुप में एक होटल में 10 फरवरी को दूल्हा अभिनव और दुल्हन सौम्या को सात फेरे दिलवाए और उन्हें आशीर्वाद दिया. जानकारी के अनुसार, अभिनव कर्नल आनंद मल्होत्रा के बेटे है और उनकी दुल्हन सौम्या कर्नल राकेश रस्तोगी की बेटी हैं. कपल ने जमाने की सारी परंपरा को तोड़ते हुए एक महिला पंडित के द्वारा शादी करवानी की इच्छा जताई थी. जब महिला 58 साल की महिला पंडित डॉ निर्मला सेवानी से शादी के तरीकों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह 32 चरणों में प्रजापति ब्रह्म विधि में हिंदू शादी की सभी रस्मों का करती हैं. हिंदू पौराणिक कथाओं में कहा गया है कि जब दूल्हा -दुल्हन सात फेरों की रस्म निभ रहे होते हैं तब सभी देवी-देवता एक साथ बैठते हैं और वर-वधू को मंडप में आशीर्वाद देते हैं. उन्होंने सभी रीति-रिवाजों और पंरपराओं को निभाते हुए यह शादी करवाई.
You must be logged in to post a comment Login