खेल/कूद
टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी लेते हैं इंजेक्शन, स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने खोले कई राज
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया है. इस स्टिंग में चेतन शर्मा ने कई बड़े-बड़े खुलासे किए हैं. सबसे बड़ी बात जो निकलकर सामने आ रही है वो ये है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इंजेक्शन लेकर खुद को फिट साबित करते हैं. मुख्य कोच का कहना है कि जिस तरह के इंजेक्शन भारतीय टीम के क्रिकेटर ले रहे हैं वो डोप टेस्ट के दौरान भी पकड़ में नहीं आते हैं. जी न्यूज द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा को यह कहते हुए सुना जा सकता है खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्शन के माध्यम से खुद को 100 प्रतिशत फिट साबित कर देते हैं. ये इंजेक्शन कोई पेन किलर नहीं हैं. इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में भी पकड़ में नहीं आती. चेतन शर्मा ने दावा किया कि इन क्रिकेटर्स के पास बीसीसीआई के डॉक्टर्स के अलावा अपने निजी डॉक्टर भी हैं. ये डॉक्टर्स उन्हें शॉट्स मुहैया कराते हैं. ताकि जरूरी टूर्नामेंट से पहले इन्हें फिट माना जा सके
Continue Reading
You must be logged in to post a comment Login