छत्तिश्गढ़
CG News: मैदान में नहीं थे लेकिन इनकी मेहनत से करोड़ों लोगों ने देखा मैच, काम आई 5G तकनीक..
कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप मैच में भारतीयों का बोलबाला रहा है। यह पहला विश्व कप टूर्नामेंट है जिसमें जिसमें पूरा नेटवर्क 5जी सपोर्ट पर आधारित है। दुनिया के कोने-कोने से आए करीब 250 टेलीकॉम और नेटवर्क एक्सपर्ट्स वह खिलाड़ी हैं जिनके सपोर्ट से ना सिर्फ कमांड सेंटर, बल्कि हर मैच के लाइव फीड्स, ब्रॉडकास्ट, एआई कंट्रोल, सिक्योरिटी सिस्टम, एडवांस्ड एलगोरिदम मैनेजमेंट, आठों स्टेडियम 5जी से कनेक्ट रहे हैं। यह उपलब्धि ना सिर्फ कतर, बल्कि भारत को भी गौरवान्वित करने वाली है।
5जी के वृहद जाल को फैलाने वाले इन 250 इंजीनियर्स में से करीब 160 इंजीनियर भारतीय हैं। इनमें एरिक्सन की टीम को लीड कर रहे कुलदीप टंडन, मिडिल ईस्ट व अफ्रीका के नेटवर्क मैनेजेंट सिस्टम लीडर हर्ष तिवारी, सर्विस डिलीवरी मैनेजर तरुण शर्मा, नेटवर्क डिजाइन एंड ऑप्टिमाइजेशन हेड ओमप्रकाश, ओरिदो के डायरेक्टर ऑप्टिमाइजेशन संजय कुमार, ऑपरेशंस-मेंटेनेंस हेड समीर मोहम्मद, सीनियर मैनेजर अब्दुल गफ्फूर कुछ प्रमुख नाम हैं।
क्योंकि 5जी के वृहद जाल को फैलाने वाले इन 250 इंजीनियर्स में से करीब 160 इंजीनियर भारतीय हैं। इनमें एरिक्सन की टीम को लीड कर रहे कुलदीप टंडन, मिडिल ईस्ट व अफ्रीका के नेटवर्क मैनेजेंट सिस्टम लीडर हर्ष तिवारी, सर्विस डिलीवरी मैनेजर तरुण शर्मा, नेटवर्क डिजाइन एंड ऑप्टिमाइजेशन हेड ओमप्रकाश, ओरिदो के डायरेक्टर ऑप्टिमाइजेशन संजय कुमार, ऑपरेशंस-मेंटेनेंस हेड समीर मोहम्मद, सीनियर मैनेजर अब्दुल गफ्फूर कुछ प्रमुख नाम हैं।
अर्जेंटीना ने बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में फ्रांस को हराकर 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। इसके साथ ही लियोनल मेसी का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा हो गया। मैच में तय 90 मिनट, 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम और उसके बाद पेनल्टी शूटआउट को मिलाकर कुल 12 गोल हुए। एकस्ट्रा टाइम तक दोनों टीमें 3-3 की बराबरी पर थी। पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से बाजी मारी।
5जी की यह तकनीक टेलीकॉम सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों की जुगलबंदी से इस स्तर तक पहुंची है। मिडिल ईस्ट व अफ्रीका की टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी ओरिदो (ooredoo) ने नेटवर्किंग व टेलीकम्युनिकेशन के अधिकार लिए थे। अपने 60 हजार से ज्यादा पेटेंट्स के लिए खास पहचान रखने वाली 140 साल पुरानी स्वीडिश कंपनी एरिक्सन अपने इंजीनियर्स, कम्युनिकेशन रेडियो तकनीक से ओरिदो को 5जी तकनीक में सपोर्ट किया। दोनों कंपनियों ने इस इवेंट के लिए 8466 मल्टी बीम एंटीना, 500 किमी से लंबी रेडियो फ्रीक्वेंसी और 202 किमी फाइबर ऑप्टिक का जाल बिछाया है।
फुटबाॅल अल रिहला – कतर फीफा की फुटबॉल अल रिहला (अरबी) यानी ‘एक यात्रा’ अपनी इनर्शियल मेजरमेंट यूनिट (आईएमयू) के कारण खास है। यह एक सेकेंड में अलग-अलग 500 एंगल का डाटा वीडियो ऑपरेशन रूम को भेजने में सक्षम है। जिससे रेफरी के डिसीजन में कोई एंगल मिस ना हो सके।
स्टेडियम कूलिंग – मिडिल ईस्ट के मौसम को देखते हुए इस खास तकनीक का प्रयोग किया गया है। हर स्टेडियम का अपना एनर्जी सेंटर है। इसमें बेहद ठंडा पानी छोटी-छोटी पाइपलाइन से भेजा जाता है, इस पानी से ठंडी हवा जेनरेट कर कूलिंग सेंसर से स्टेडियम में सर्कुलेट किया जाता है।
गोल लाइन – फीफा में गोल लाइन का सबसे एडवांस वर्जन इस्तेमाल किया गया है। इसमें 14 एडवांस हाई स्पीड कैमरों से बॉल को ट्रैक किया जाता है। किसी भी तरह के निर्णय के लिए इन एंगल्स को खिलाड़ी की 3डी इमेज में बदलकर देखा जा सकता है। यह काम 1 सेकेंड से कम समय में होता है।
फीफा प्लेयर एप – वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के लिए एप है। जिससे हर खिलाड़ी के फिजिकल परफॉर्मेंस के साथ मैच का मैट्रिक्स डाटा के ताैर पर अपलोड किया जाता है। इसका तुरंत एनालिसिस भी किया जाता है। यह डाटा हर खिलाड़ी ब्रेक में देख सकता है, जिससे वह कमियों को समझकर खेल में सुधार कर सके।
फुटबॉल डाटा इकोसिस्टम – इस तकनीक से मैदान में खिलाड़ी के हर सेकेंड के खेल का रिकॉर्ड फीड किया जाता है। उसके शॉट्स, स्पीड, एक्यूरेसी देखी जा सकती है। इससे टीम, कोच, खिलाड़ी और मैच से जुड़े हर तरह के ग्रुप को पूरा डाटा सैकड़ों एनालिसिस के साथ मिल सकता है।
नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम को लीड कर रहे हर्ष तिवारी ने बताया कि जिस तरह से 5जी तकनीक पर दुनियाभर की निगाहे हैं, उस उम्मीद को फीफा कप ने मजबूत किया है। कतर में 15 हजार से अधिक सीसीटीवी और हर स्टेडियम के पास छोटी-बड़ी 5 सौ से अधिक स्क्रीन का उपयोग किया गया है। सिर्फ उद्घाटन समारोह के दिन स्टेडियम में रिकॉर्ड 36 टीबी/प्रति घंटे से ज्यादा मोबाइल डाटा कंजप्शन हुआ था, यह बढ़कर 54 टीबी तक पहुंच गया था। इसलिए यह तय है कि हेल्थ, एजुकेशन, डिफेंस समेत सभी फील्ड में यह तकनीक क्रांति लेकर आएगी।
कालीबाड़ी से स्कूलिंग और एनआईटी से बीई करने वाले हर्ष तिवारी कतर फीफा में 5जी कवरेज के ऑपरेशंस एंड नेटवर्क मैनेजमेंट को लीड कर रहे हैं। समता कॉलोनी निवासी हर्ष 2007 से एरिक्सन से जुड़े हैं। 2012 से कुवैत में रहते हुए फिलहाल वो मिडिल ईस्ट और अफ्रीका के प्रभारी के तौर पर काम कर रहे हैं।
You must be logged in to post a comment Login