Connect with us

उत्तर प्रदेश

IIMT यूनिवर्सिटी में भिड़े दो छात्रों के गुट..

Published

on

मेरठ गंगानगर इलाके की IIMT यूनिवर्सिटी में छात्रों के दो गुटों के बीच लात घूंसे चले। LLB के छात्रों में वर्चस्व की लड़ाई हुई। इस दौरान उपद्रवी छात्रों ने वहां से गुजर रहे छात्रों को भी बुरी तरह से पीट दिया। फिलहाल, पुलिस वीडियो फुटेज की मदद से उपद्रवी छात्रों की पहचान कर रही है।

IIMT यूनिवर्सिटी में बीफॉर्मा का छात्र शाहिल रिजवी शुक्रवार को SSP दफ्तर पहुंचा। छात्र ने बताया कि शुक्रवार सुबह यूनिवर्सिटी में LLB के छात्रों के दो गुट आपस में लड़ रहे थे। लंच टाइम में किसी बात पर दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुटों ने एक दूसरे को घूंसे, मुक्के और डंडों से पीटा। पीड़ित छात्र कैंपस में बैठकर अपना लंच कर रहा था। उसी समय कुछ छात्र उसके पास आए नाम पूछा और मारपीट शुरू कर दी।

वीडियो हो रहा वायरल
पीड़ित छात्र ने पुलिस को लड़ाई की वीडियो भी दिखाई है। जिस समय छात्र लड़ रहे थे, तो सामने की बिल्डिंग से किसी ने यह वीडियो बना ली थी। वीडियो में यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रों की लड़ाई होती दिख रही है। बाउंसर बीच बचाव करने पहुंचे तो भी छात्र नहीं माने और बाउंसरों को भी पीट दिया।

आई कार्ड दिखाया फिर भी नहीं माने उपद्रवी
पीड़ित छात्र ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथ मारपीट करने वाले लड़कों को अपना आई कार्ड भी दिखाया। बताया कि वो एलएलबी का नहीं बीफार्मा का स्टूडेंट है। इसके बावजूद उपद्रवी छात्रों ने उसको पीटा। छात्र ने लोकेश ठाकुर, विनय बालियन, आकाश कुशवाहा, सचिन चौहान, मंजीत मलिक पर मारपीट का आरोप लगाया है।

इसके अलावा कुछ अज्ञात लड़कों की शिकायत भी की है। पीड़ित छात्र का कहना है कि वो इन छात्रों को जानता भी नहीं। CO दौराला अभिषेक पटेल का कहना है कि छात्र का मेडिकल कराया जा रहा है, शिकायत और वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।

Advertisement

मेरठ थाना गंगानगर क्षेत्र के IIMT कॉलेज के दो छात्रगुट आपस में बीच सड़क पर भिड़ गए। छात्रों में मारपीट होती रही। छात्रों की मारपीट को देखते हुए आसपास भीड़ जमा हो गई। लोग खड़े तमाशा देखते रहे लेकिन कोई बीच बचाव के लिए नहीं आया। इस बीच कुछ अन्य छात्रों और स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

मेरठ में IIMT यूनिवर्सिटी के छात्रों में चल रहा वर्चस्व का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बृहस्पतिवार को फिर से दो गुटों के छात्र आमने सामने आ गए। संघर्ष के बाद एक छात्र को गोली मार दी गई। घायल को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आसपास के छात्रों ने बताया कि हमलावर काली सफारी और 2 बाइक पर सवार होकर आए थे। IIMT यूनिवर्सिटी के छात्रों में एक सप्ताह से यादव और त्यागी गुट के छात्रों के बीच विवाद चल रहा था।

बृहस्पतिवार को को सचिन यादव प्रैक्टिकल देने के बाद से बाइक घर लौट रहा थे। सचिन यादव IIMT यूनिवर्सिटी लॉ का छात्र है। भावनपुर थाना क्षेत्र में अब्दुल्लापुर के पास काली सफारी में युवक आए। सफारी के साथ दो बाइक पर भी पांच युवक थे। पहले पीटा और उसके बाद तमंचे से सचिन के सिर में सटाकर गोली मार दी। आरोपी त्यागी गुट के छात्र और उनके दोस्त बताए गए हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply