Connect with us

उत्तर प्रदेश

बहराइच हिंसा में बुलडोजर एक्शन पर नया मोड़, योगी सरकार पर उठे सवाल

Published

on

बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रशासन द्वारा बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी ने आरोपी के घर पर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है, इसके बाद कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

नोटिस जारी होने के बाद से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है, और अब बुलडोजर एक्शन को लेकर माहौल गर्मा गया है।

गौरतलब है कि देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई केवल जरूरी जगहों पर की जाएगी और अन्य स्थानों पर बुलडोजर एक्शन पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि जब तक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी नहीं की जाती, तब तक बुलडोजर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

ऐसे में बहराइच में हो रही इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है?