उत्तर प्रदेश
बहराइच हिंसा: पुलिस के करीबी सलमान ने मारी थी मिश्रा को गोली, पथराव के दौरान पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश के बहराइच में हाल ही में सांप्रदायिक तनाव बढ़ा हुआ है। रविवार को भड़की हिंसा ने पूरे इलाके का माहौल खराब कर दिया। सोशल मीडिया के जरिए भी भड़काऊ संदेश फैलाए जा रहे थे, जिसके चलते प्रशासन ने बहराइच सहित अन्य शहरों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं। पुलिस अब हिंसा से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने मंगलवार देर शाम तक बहराइच का दौरा किया। बुधवार को यश डीजीपी को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे, जिसके बाद इस हिंसा के बारे में सीएम को जानकारी दी जाएगी।
सलमान: पुलिस का करीबी और हिंसा का आरोपी
पुलिस जांच में पता चला है कि राम गोपाल मिश्रा की हत्या करने वाला सलमान इलाके का दबंग और पुलिसकर्मियों का करीबी है। आरोप है कि सलमान के इस करीबी संबंध के चलते पुलिस पथराव के दौरान मूकदर्शक बनी रही। विवाद का कारण एक डीजे गाना था, जो पाकिस्तान विरोधी था। गाना बंद करने की मांग के बाद जब ऐसा नहीं हुआ, तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया।
शहर में सुरक्षा का कड़ा पहरा
बहराइच में लगातार तनाव बना हुआ है। तीसरे दिन भी दहशत बरकरार है, और शहर में भारी पुलिस और पीएसी बल तैनात है। एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप, कमिश्नर शशि भूषण लाल, डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, डीएम मोनिका रानी और एसपी वृंदा शुक्ला समेत वरिष्ठ अधिकारी महसी तहसील में गश्त कर रहे हैं। इंटरनेट सेवाएं अब भी बाधित हैं और अधिकारियों ने महसी क्षेत्र में कैंप किया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतक राम गोपाल मिश्रा के शरीर पर 35 छर्रे लगे थे। उन्हें पहले धारदार हथियार से हमला किया गया और बाद में करंट के झटके दिए गए। मिश्रा की मौत का कारण शॉक और अत्यधिक खून बहना था।
You must be logged in to post a comment Login