मध्य प्रदेश

14 सितंबर को बीना आएंगे PM मोदी, 50 हजार करोड के प्रोजेक्ट्स का करेंगे भूमिपूजन..

Published

on

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज मप्र में बीजेपी की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं और 18 सालों में किए गए विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए विकास रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा मां शारदा की नगरी मैहर को जिला बनाया जाएगा। हम आज से ही इसकी प्रक्रिया शुरु कर रहे हैं।

वीडी शर्मा बोले-बीमारू राज्य को बीजेपी की सरकार ने विकसित मप्र बनाया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा- आज 127 विकास रथ रवाना किए गए हैं। यह रथ मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा में जाएंगे और मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जो विकास के कार्य किए हैं। उन कामों को जनता के बीच में बताने का काम करेंगे। जो 2003 के पहले मप्र बीमारू राज्य था कांग्रेस की सरकार के समय में दुरावस्था के दौर में था। ऐसे मध्यप्रदेश को विकसित मध्यप्रदेश बनाकर शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी की सरकार ने विकास का एक मॉडल बनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर गरीब के जीवन को बदलने का जो अभियान गरीब कल्याण महा अभियान जमीन पर उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में किया है उन सारी बातों को जमीनों तक पहुंचाने का बताने का काम यह रथ करेंगे।

शिवराज बोले-जनता का बीजेपी को मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्राएं जनता से आशीर्वाद ले रही हैं। आज भी दो यात्राएं फिर रवाना हो रही हैं अमित शाह मंडला और श्योपुर से जन आशीर्वाद यात्राओं को शुरू करेंगे। मुझे बताते हुए खुशी है जिस मध्यप्रदेश को कांग्रेस ने तबाह और बर्बाद कर दिया था जिस मध्यप्रदेश का कांग्रेस की सरकार ने बंटाधार कर दिया था। उस मध्यप्रदेश को विकसित बनाकर देश की अग्रणी पंक्ति में ले जाकर खड़ा कर दिया है। हमारी उपलब्धियां अनेक हैं। हमारी ड्यूटी है कि जब हम चुनाव में जा रहे हैं तो जनता को हम यह भी बताएं कि मध्य प्रदेश के विकास के लिए और जनता के कल्याण के लिए हमने कौन-कौन से काम किए।

हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच जा रहे-सीएम

Advertisement

सीएम ने कहा- यह बताने के लिए हमारे यह विकास रथ जो सरकार की उपलब्धियां हमारा रिपोर्ट कार्ड जो अमित शाह ने जारी किया था उसको जनता के सामने रखेंगे। यह साहस केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है कि हम अपना रिपोर्ट कार्ड लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं। हमने जो काम किया है उस को विस्तार से बताने की जरूरत नहीं है। सड़कें हों, सिंचाई की व्यवस्था हो, अर्थव्यवस्था की प्रगति हो, शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, बिजली का प्रबंध हो। हर क्षेत्र में शहर हो या गांव का विकास मध्य प्रदेश में आने वाला निवेश हो हर क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने काम किया है।

14 सितंबर को आएंगे पीएम मोदी

सीएम ने कहा- 14 सितंबर को प्रधानमंत्री फिर बीना आ रहे हैं। 50000 करोड़ रुपए का निवेश बीना रिफाइनरी के पास हो रहा है। पीएम मित्रा टैक्सटाइल पार्क से लगाकर जो निवेश मध्यप्रदेश में हो रहा है। उनमें डेढ़ लाख करोड़ रुपए के निवेश हो रहे हैं। उसमें 3 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। ऐसे विकास के कार्यों को हम जनता के बीच में रख रहे हैं।

सीएम शिवराज ने कहा- यह रथ जनता के बीच में हमारे कामों को बताएंगे जनता से यही प्रार्थना है। कि हमने आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी। दिन-रात परिश्रम की पराकाष्ठा की। हम यहां तक मध्य प्रदेश को लेकर आए हैं। आपकी सेवा में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। आप भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिए। इन रथों में हमारी उपलब्धियां हैं वह हम आपको दिखाने का प्रयास करेंगे।

Advertisement

Trending

Exit mobile version