Connect with us

खेल/कूद

11 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप मैच टाई हुआ:नामीबिया ने सुपरओवर में ओमान को हराया; विसे ने सुपरओवर में 13 रन बनाए, 1 विकेट लिया

Published

on

नामीबिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में ओमान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। इस मैच का रिजल्ट सुपरओवर में निकला। 2012 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्डकप मेंस में सुपरओवर खेला गया।

इससे पहले, टी-20 वर्ल्ड कप में आखिरी सुपर ओवर 1 अक्टूबर 2012 को न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था। इस मैच में वेस्टइंडीज को जीत मिली थी।

नामीबिया ने सोमवार को बारबाडोस के केंसिग्टन ओवल में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया। ओमान पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 109 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में नामीबिया ने भी 20 ओवर में छह विकेट खोकर 109 रन बनाए और मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया।

नामीबिया की ओर से डेविड विसे ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने सुपरओवर में पहले कप्तान जेराड इरास्मस के साथ मिलकर छह गेंदों पर 21 रन बनाए। इसके बाद इस टारगेट को डिफेंड करने के लिए भी कप्तान ने विसे पर भरोसा जताया। विसी ने सिर्फ 10 रन ही दिए और एक विकेट भी झटका।

ओमान की बल्लेबाजी पहले ही ओवर से काफी खराब रही और टीम अंत तक इससे नहीं उबर सकी। पहले ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर ट्रम्पेलमैन ने ओमान को लगातार दो झटके दिए। ओमान के लिए खालिद कैल ने 34 रन और जीशान मकसूद ने 22 रन बनाए। इन्हीं दोनों खिलाड़ियों के दम पर टीम 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही। ओमान टीम के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।

Advertisement

नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 21 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि विसे ने 28 रन देकर 3 विकेट झटके। इनके अलावा कप्तान जेराड इरास्मस ने 2 विकेट और बर्नार्ड स्कोल्ट्ज को एक विकेट मिला।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply