Connect with us

देश

हथियारबंद नक्सलियों ने धारदार हथियार से रेता गला, मारकर गांव में फेंकी लाश…

Published

on

हथियारबंद नक्सलियों ने धारदार हथियार से रेता गला, मारकर गांव में फेंकी लाश... October 15, 2025

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एक गांव की महिला सरपंच के पति की हत्या कर दी है। माओवादियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों की मलांगेर एरिया कमेटी के हथियारबंद नक्सलियों ने वारदात को अंजाम दिया है। हत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की देर रात मलांगेर एरिया कमेटी के करीब 5 से 6 हथियारबंद माओवादी रेवाली गांव में अचानक पहुंच गए। सरपंच पति भीमा बारसे को घर से उठाया। फिर उसे जंगल की तरफ लेकर गए। जिसके बाद भीमा की हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया। हालांकि माओवादियों ने भीमा बारसे की हत्या क्यों की है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

इधर, इस मामले पर दंतेवाड़ा के SP सिद्धार्थ तिवारी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि, हत्या की जानकारी मिली है। लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि हत्या माओवादियों ने ही की है या फिर किसी और ने। जवानों को मौके के लिए रवाना किया गया है। जवान जब लौटेंगे तब कारणों का पता चलेगा।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply