Connect with us

देश

स्वाति मालीवाल मारपीट केस- पुलिस बिभव को मुंबई ले गई,दावा- केजरीवाल के PA ने आईफोन फॉर्मेट किया, डेटा किसी और को ट्रांसफर किया

Published

on

आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से CM हाउस में हुई मारपीट केस में दिल्ली पुलिस आरोपी बिभव कुमार को मंगलवार 21 मई को मुंबई ले गई। पुलिस का कहना है कि बिभव ने आईफोन फॉर्मेट करने से पहले उसका डेटा मुंबई में किसी व्यक्ति या डिवाइस को ट्रांसफर कर दिया था। उसी डेटा को हासिल करना है।

वहीं, मामले की जांच अब स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) करेगी। SIT को नॉर्थ दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला लीड कर रही हैं। टीम में इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी हैं। इनमें सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन का अधिकारी भी शामिल है, जहां मामला दर्ज किया गया था। SIT अपनी जांच करने के बाद सीनियर्स को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

उधर, पुलिस ने 13 मई को स्वाति से मारपीट और बदसलूकी के वक्त सीएम आवास में मौजूद में स्टाफ से पूछताछ की और बयान दर्ज किए। पुलिस ने अब तक जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स जब्त किए उन्हें जांच के लिए फॉरेंसिंक लेबोरेट्री (FSL) भेज दिया है।

13 मई को हुई घटना के बारे में जानने के लिए दिल्ली पुलिस 20 मई को बिभव कुमार को CM हाउस भी ले गई थी। करीब डेढ़ घंटे तक क्राइम सीन रीक्रिएट किया गया। पुलिस बिभव को शाम करीब 5.45 बजे CM हाउस पहुंची और शाम 7.26 बजे बाहर निकली।

बिभव कुमार फिलहाल 23 मई तक दिल्ली पुलिस की रिमांड में हैं। दिल्ली पुलिस ने 18 मई को बिभव की 7 दिन की कस्टडी मांगी थी, लेकिन उन्हें 5 दिन की ही रिमांड मिली। बिभव पर 13 मई को CM आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है।

Advertisement

स्वाति-बिभव के साथ सीन रीक्रिएशन के बाद एनालिसिस करेगी पुलिस
आरोपी बिभव और पीड़ित स्वाति दोनों के साथ सीन रीक्रिएशन किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस इन दोनों से मिले घटना के इनपुट का एनालिसिस किया जा रहा है। पुलिस ने उनके सभी सवालों के जवाब नोट किए हैं। इनकी मैपिंग की और क्राइम स्पॉट की फोटोग्राफी भी हुई है, जहां स्वाति से मारपीट हुई थी। दिल्ली पुलिस बिभव कुमार के घर भी गई थी।

एलजी ने कहा, स्वाति ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ पर भी चिंता जताई
स्वाति मालीवाल केस में एलजी वीके सक्सेना ने कहा, ‘मुख्यमंत्री के आवास पर आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के मुद्दे पर पिछले कुछ दिनों से मीडिया में चल रही खबरों से मैं बहुत व्यथित हूं।
सक्सेना ने कहा, ‘कल मैं स्वाति से मिला, उन्होंने दुखी मन से मुझे फोन किया। अपने दर्दनाक अनुभव और अपने ही सहकर्मियों द्वारा उसे दी जाने वाली धमकी के बारे में बताया। स्वाति ने सबूतों के साथ छेड़छाड़ पर भी चिंता व्यक्त की।’

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply