दिल्ली
स्कूल में छात्र के खिलाफ धार्मिक टिप्पणी, दिल्ली में महिला टीचर के खिलाफ केस दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा में एक टीचर ने क्लास में विशेष समुदाय के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि इस मामले में एक टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. यह टिप्पणी बीते सप्ताह की गई थी. दरअसल मुस्लिम समुदाय के नाबालिग छात्र ने आरोप लगाया कि टीचर ने कहा कि देश के बंटवारे के बाद तुम लोग भारत में क्यों आए. हिंदुस्तान की आजादी में विशेष समुदाय का कोई योगदान नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “घटना पिछले हफ्ते हुई. हमें एक शिकायत मिली और शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मामले की जांच चल रही है.”
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्या कहा?
वहीं इस मामले में शाहदरा के डीसीपी ने कहा कि हमें शिकायत मिली थी, बच्चे की काउंसलिंग करवाने के बाद हमने FIR दर्ज कर ली है, जांच कर रहे हैं. अभी तक जांच में ऐसा कुछ नहीं आया है और न पीड़ित ने ऐसा बयान दिया है. अगर पीड़ित ने बयान दिया होता तो हम तुरंत गिरफ्तारी करते.
मुजफ्फरनगर में हुआ था ऐसा ही केस
यह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में इसी तरह की घटना के ठीक बाद सामने आया है. जहां वायरल वीडियो में एक स्कूल टीचर अपने छात्रों से अल्पसंख्यक समुदाय के एक लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कह रही हैं और समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की जा रही है.
आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस मामले में टीचर तृप्ता त्यागी पर लड़के के परिवार की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज किया गया था. ऐसे अपराध जमानती हैं और इनमें तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है और वारंट की आवश्यकता होती है.
आरोपी टीचर ने इस बारे में क्या कहा?
आरोपी टीचर तृप्ता त्यागी ने कहा, “बच्चा दो महीने से पहाड़ा नहीं याद कर रहा था. उसके पिता ने भी मुझसे कहा था कि इस पर थोड़ी सख्ती करो, वरना ये पढ़ाई नहीं करेगा. इसके बाद मैंने बच्चों से उसकी पिटाई करा दी. मुझसे गलती हुई है, ये बात मैं मानती हूं”.
You must be logged in to post a comment Login