मध्य प्रदेश

सोने-चांदी की कीमत में आई बड़ी गिरावट,सोने की कीमत पहुंची 59,500…

Published

on

दुनियाभर के शेयर बाजार में चल रही उठापटक का असर सोने और चांदी की कीमत पर नजर आने लगा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही सोने और चांदी की कीमत में शुक्रवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। इसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत में 600 रुपए की कमी आई है। वहीं, चांदी प्रति किलो की कीमत 1300 रुपए घटकर 71 हजार 900 रुपए पर पहुंच गई है।

सर्राफा व्यापारियों के अनुसार बाजार में चल रही अस्थिरता के कारण आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत में बढ़ोतरी की संभावना है। इससे पहले गुरुवार को स्टैंडर्ड सोने की कीमत 60 हजार 150 रुपए पर पहुंच गई थी। वहीं, 24 घंटों में हुई गिरावट के बाद भी बाजार में ग्राहकों की कमी नजर आ रही है।सर्राफा कमेटी की और से जारी भाव के अनुसार जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 59 हजार 500 रुपए पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 56 हजार 300 रुपए पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 49 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 40 हजार 300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत 71 हजार 900 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है।

जयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश मित्तल ने बताया कि शेयर बाजार में गिरावट के बाद दुनियाभर में सोने की डिमांड बढ़ गई है। इसी कारण भारतीय बाजार में सोने की कीमत 60 हजार को पार कर गई है। जो अगले 2 सप्ताह में 62,000 तक पहुंच सकती है। हालांकि आज सोने की कीमत में कुछ मामूली गिरावट आई है। लेकिन उससे बाजार पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। वहीं चांदी में भी निवेशकों का रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में चांदी प्रति किलो की कीमत भी 75 हजार तक पहुंच सकती है।

जयपुर के सर्राफा व्यापारी पंकज सोनी ने बताया – सोने-चांदी के बाजार में लगातार हो रही उठापटक की वजह से आम जनता का रुझान कम होने लगा है। पिछले 1 महीने में लगातार बढ़ रही सोने की कीमत की वजह से आम आदमी सोने के आभूषण नहीं खरीद रहे। वहीं, मुनाफा कमाने के लिए लोग अपना सोना बेच रहे हैं। ऐसे में जब तक बाजार स्थिर नहीं होगा। आम जनता सोने में निवेश नहीं करेगी। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने के बाद अब चांदी की कीमत भी 75 हजार को पार कर सकती है।

तारीखसोने की कीमत (दस ग्राम)चांदी की कीमत (प्रति किलो)
27 जनवरी58,60470,400
28 जनवरी58,75070,200
30 जनवरी58,90070,400
31 जनवरी58,70070,250
1 फरवरी59,20071,600
2 फरवरी60,15073,200
3 फरवरी59,50071,900

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version