Connect with us

धार्मिक ज्ञान/विज्ञान

शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा साल का अंतिम चंद्र ग्रहण,बिहार में रात 1.05 से 2.24 बजे तक; शाम 4 बजे से बंद होने लगेंगे मंदिर के पट..

Published

on

शरद पूर्णिमा पर इस बार साल का आखिरी चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है। चंद्र ग्रहण 28 तारीख की रात्रि में 1 बजकर 5 मिनट पर लगेगा। इसलिए तारीख 29 हो जाएगी। लगभग 80 मिनट तक रात 2: 24 मिनट तक इसका असर रहेगा। चंद्र ग्रहण भारत के कई हिस्सों में दिखाई देगा। बिहार में भी इसका समय वही होगा जो पूरे देश में होगा। इस कारण से इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा।

कब है चंद्र ग्रहण 2023?
साल का अंतिम चंद्र ग्रहण प्रारंभ समय: 28 अक्टूबर, देर रात 01:06 बजे
चंद्र ग्रहण समापन समय: 28 अक्टूबर, मध्य रात्रि 02:22 बजे
सूतक काल का समय: 28 अक्टूबर, दोपहर 02:52 बजे से लेकर मध्य रात्रि 02:22 बजे तक

चंद्र ग्रहण के समय न रखें शरद पूर्णिमा की खीर, इस गलती से बचें
28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है और उस दिन चंद्र ग्रहण का सूतक काल दोपहर से प्रारंभ है. यदि आप इस दिन खीर बनाकर रखते हैं तो व​ह दूषित हो जाएगा. सूतक काल के पूर्व आप खीर बना लेते हैं तो भी वह ग्रहण से दूषित होगा. उसे आप ग्रहण के बाद चंद्रमा की रोशनी में रखकर नहीं खा सकते हैं. दूषित खीर आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है.

शरद पूर्णिमा 2023 खीर रखने का सही समय
ज्योतिषचार्य भट्ट के अनुसार, आप शरद पूर्णिमा की खीर चतुर्दशी की रात यानि 27 अक्टूबर शुक्रवार की रात बना लें. फिर 28 अक्टूबर को जब शरद पूर्णिमा की तिथि प्रात: 04:17 बजे से शुरू हो तो उस समय उस खीर को चंद्रमा की रोशनी में रख दें. उस दिन चंद्रास्त प्रात: 04:42 पर होगा. यह समय नई दिल्ली का है. चंद्रास्त के बाद उस खीर को खा सकते हैं. 28 अक्टूबर के प्रात: पूर्णिमा तिथि में चंद्रमा की औषधियुक्त रोशनी प्राप्त हो जाएगी.

शरद पूर्णिमा की खीर का महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शरद पूर्णिमा की रात चंद्रमा 16 कलाओं से पूर्ण होकर आलोकित होता है. इस वज​​ह से उसकी किरणों में अमृत के समान औषधीय गुण होते हैं. जब हम शरद पूर्णिमा की रात खीर को खुले आसमान के नीचे रखते हैं तो उसमें चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं, जिससे वह खीर औषधीय गुणों वाला हो जाता है. खीर की सामग्री दूध, चावल और चीनी तीनों ही चंद्रमा से जुड़ी वस्तुएं हैं, इसके सेवन से स्वास्थ्य लाभ तो होता ही है, कुंडली का चंद्र दोष निवारण भी होता है.

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply