Uncategorized
राम रहीम डेरा मैनेजर की हत्या के केस में बरी,हाईकोर्ट ने CBI कोर्ट का फैसला रद्द किया, पत्रकार हत्याकांड और साध्वी रेप केस में जेल में रहेगा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को हरियाणा के डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में बड़ी राहत मिली है। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को रद्द करते हुए राम रहीम को इस मामले में बरी कर दिया है। हालांकि, राम रहीम पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और साध्वी रेप केस में अपनी सजा काटता रहेगा।
हाईकोर्ट का फैसलापंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाए गए फैसले को पलटते हुए राम रहीम को डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या के मामले में बरी कर दिया है। हाईकोर्ट ने यह फैसला इस आधार पर लिया कि मामले में पर्याप्त सबूत नहीं थे जो राम रहीम की संलिप्तता को साबित कर सकें।रणजीत सिंह हत्याकांडरणजीत सिंह, जो डेरा सच्चा सौदा का मैनेजर था, की हत्या 2002 में हुई थी। आरोप था कि रणजीत सिंह ने साध्वी के खत को मीडिया तक पहुँचाया था, जिसमें राम रहीम पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया था। इसी के चलते उसकी हत्या की साजिश रची गई थी।अन्य मामलों में सजाहालांकि, राम रहीम को पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड और साध्वी रेप केस में सजा मिल चुकी है। पत्रकार रामचंद्र छत्रपति ने डेरा सच्चा सौदा में हो रहे अवैध कार्यों और राम रहीम के काले कारनामों को अपने अखबार में उजागर किया था। इसी कारण उसकी भी हत्या कर दी गई थी। इन मामलों में राम रहीम को पहले ही सजा सुनाई जा चुकी है और वह इन अपराधों के लिए जेल में ही रहेगा।
Continue Reading
You must be logged in to post a comment Login