Connect with us

मध्य प्रदेश

राजधानी भोपाल में आया अपहरण का मामला पिता को बचाने किडनैपर से भिड़ी 13 साल की लड़की..

Published

on

भोपाल के कोलार इलाके में हुई अपहरण की वारदात.

भोपाल के कोलार इलाके में पिता का अपहरण होने के शक में उन्हें बचाने 13 साल की बेटी चलती कार में सवार कुछ लोगों से भिड़ गई। वह करीब 30 फीट दूर तक कार से घिसटती गई। फिर ड्राइवर ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। जिससे वो सड़क पर गिर गई। उसे चोट आई है। इतना ही नहीं पिता को बचाने लड़की ने चाकू भी लहराया। हालांकि, वह पिता को कार से नहीं उतार पाई।

परिवार ने आरोप लगाया कि दो एकड़ जमीन हड़पने के लिए प्रॉपर्टी डीलर ने किसान का अपहरण किया है। पुलिस रिपोर्ट नहीं लिख रही। इधर, कोलार पुलिस का कहना है कि किसान थाने में है। वह अपहरण की बात से इनकार कर रहा है।

जानकारी के मुताबिक शिवनगर भानपुर निवासी सुरेश साहू किसान हैं। उनकी अमरावत कलां कोलार में दो एकड़ जमीन है। उनके दामाद रविन्द्र मोदी ने बताया कि शुक्रवार शाम सास मीरा बाई अपनी बेटी रिंकी, लता और अनुराधा के साथ खेत पर पहुंची। जहां किसान सुरेश के साथ प्रॉपर्टी डीलर ठाकुर प्रसाद, मनोज साहू जमीन की नपती कराते मिले। जब मीरा बाई ने जमीन के सौदे को लेकर बात की, तो प्रॉपर्टी डीलर बहस करने लगा और सुरेश को कार में बैठा लिया।

Advertisement

गेट खोलकर लटक गई बेटी

किसान सुरेश को कार से उतारने की बात को लेकर प्रॉपर्टी डीलर से परिजनों की बहस हो गई। प्रॉपर्टी डीलर ने सुरेश को कार से नहीं उतारा और वह गाड़ी स्टार्ट कर आगे बढ़ाने लगा। इसी बीच सुरेश की बेटी लता ने चाकू लहराते हुए प्रॉपर्टी डीलर को ललकारा। इस पर वह कार लेकर भागने लगा। लता कार की पीछे वाली सीट का गेट खोलकर लटक गई। करीब 30 फीट तक वह कार में लटकती गई, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। रफ्तार बढ़ते ही झटके में वह सड़क पर नीचे गिर आई। उसके हाथ-पैर में चोट लगी है। लता 9वीं में पढ़ती है। लता की बड़ी बहन ने घटना का मोबाइल से वीडियो बनाया है।

पत्नी से अलग रह रहे सुरेश साहू
कोलार टीआई जयकुमार सिंह ने बताया कि सुरेश थाने में है। उन्होंने अपहरण की बात से इनकार किया है। बयानों में सुरेश ने बताया कि पत्नी जमीन नहीं बेचने दे रही है। वह पैसा मांगती है। शुक्रवार को भी पैसों की बात को लेकर ही उसने विवाद किया था। प्रॉपर्टी डीलर ने उसका अपहरण नहीं किया है। मैं पत्नी से 10 साल से अलग रह रहा हूं। इधर, सुरेश के दामाद ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपी प्रॉपर्टी डीलर से मिली हुई है और उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही।

पिस्टल देख चाकू लहराया, कार से लटक गई
सुरेश के दामाद ने दावा किया कि प्रॉपर्टी डीलर ठाकुर के पास पिस्टल थी। लता ने पिता को कार से उतारने के लिए जब आरोपियों से कहा तो वो पिस्टल दिखाने लगे। इसके जवाब में लता ने चाकू लहराया। आरोपी लता को कार से कुचलने वाले थे। इससे पहले वह गिर गई। अभी ससुर सुरेश को परिवार से नहीं मिलाया गया है।

परिवार FIR कराने नहीं आया
परिवार ने आरोप लगाया कि जब वह कोलार थाने में घटना की FIR कराने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भगा दिया। शिकायत तक नहीं सुनी। इधर, कोलार टीआई जय कुमार का कहना है कि परिवार थाने में FIR कराने ही नहीं आया। हमने खुद ही परिवार से संपर्क कर उन्हें FIR कराने के लिए थाने बुलाया है, लेकिन वे अब तक नहीं आए।

Advertisement

गर्भवती रिंकी को भी लगी चोट
रविन्द्र ने बताया कि सुरेश की बड़ी बेटी रिंकी गर्भवती हैं। प्रॉपर्टी डीलर की झूमाझटकी में वह गिर गईं। इससे उसको भी चोट आई है। पेट में दर्द हो रहा है। अस्पताल में उपचार कराया गया है। रविन्द्र ने आरोप लगाया कि आरोपी रसूख वाले हैं। इसलिए पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। वह ससुर की जमीन हड़पवाने में मदद कर रही है।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply