Connect with us

Uncategorized

रचिन रविंद्र का होगा डेब्यू, RCB की तकदीर बदलेगा यह स्टार ऑलराउंडर, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11..

Published

on

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा। एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके का बैटिंग ऑर्डर तो दमदार दिख रहा है पर टीम का पेस बॉलिंग अटैक कुछ कमजोर नजर आ रहा है। दूसरी ओर आरसीबी इस बार कागज पर बेहद संतुलित टीम नजर आ रही है।

अगर आप भी क्रिकेट के बड़े वाले फैन हैं, तो कुर्सी की पेटी बांध लीजिए। आईपीएल 2024 (IPL 2024) के रोमांच का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का घमासान कुल 10 टीमों के बीच होगा। टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला ही ब्लॉक ब्लास्टर होने वाला है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के साथ होगी।

चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान एमएस धोनी को सीजन के आगाज से पहले ही कुछ बड़े झटके लगे हैं। डेवोन कॉनवे इंजरी के चलते उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ के साथ पारी का आगाज कौन करेगा, यह बड़ा सवाल रहेगा।

माना जा रहा है न्यूजीलैंड के स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र रुतुराज का साथ निभाते हुए नजर आ सकते हैं। नंबर तीन की पोजीशन पर धोनी अजिंक्य रहाणे पर भरोसा दिखा सकते हैं, तो चार नंबर पर शिवम दुबे एकबार फिर धमाल मचाना चाहेंगे।

कैसा होगा चेन्नई का पेस अटैक?

सीएसके के पेस अटैक की अगुआई दीपक चाहर करते हुए नजर आएंगे। दीपक का साथ मुस्ताफिजुर रहमान और शार्दुल ठाकुर देते हुए दिखाई देंगे। भले ही चेन्नई का पेस अटैक थोड़ा कमजोर दिख रहा हो, पर टीम के पास स्पिन विभाग में दमदार गेंदबाजों की फौज मौजूद है। महेश तीक्षणा, रविंद्र जडेजा और मोईन अली की फिरकी चेपॉक में बैंगलोर के बल्लेबाजों का सिर घूमा सकती है।

Advertisement

आरसीबी की किस्मत पलटेगा स्टार ऑलराउंडर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस बार कागज पर बेहद मजबूत दिख रही है। बल्लेबाजी में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी के साथ-साथ रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक के रूप में टीम के पास दमदार बैटिंग अटैक है। इसके साथ ही कैमरून ग्रीन के आने से टीम की ताकत दोगुनी हो गई है। ग्रीन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंद से भी मैच का रुख पलट सकते हैं।

दमदार आरसीबी का बॉलिंग अटैक

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का बॉलिंग अटैक काफी दमदार दिखाई दे रहा है। टीम के पास मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन और आकाश दीप के रूप में तीन धाकड़ गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं, स्पिन विभाग में करन शर्मा अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों को नाच नचाते हुए नजर आएंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मुस्ताफिजुर रहमान।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसी, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, करन शर्मा, आकाश दीप।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply