Connect with us

मध्य प्रदेश

रंग बिरंगी झाकियों से रोशन हुआ शहर,अनंत चतुर्दशी पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग..

Published

on

रंग बिरंगी झाकियों से रोशन हुआ शहर,अनंत चतुर्दशी पर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग.. October 15, 2025

अनंत चतुर्दशी पर झिलमिल करती झाकियों का लम्बा करवा निकला जिसमें बड़ी संख्या में लोग देर रात तक मौजूद रहे। रात 10 बजे से चामुंडा माता चौराहे से निकली झाकियों से शहर रोशन दिखाई दिया। सबसे पहले नगर निगम की पुष्पक विमान से माता जानकी को ले जाते हुए रावण श्री राम का मारीच उद्धार कलश से छूटे फव्वारे और स्वच्छता का सन्देश देती झांकिया निकली। पीएचई द्वारा बनाई गयी चंद्रयान तीन की झांकी को सबने खूब सराहा ,शाकाहार का सन्देश देती बाबा जय गुरु देव की झांकी ने भी लोगो का मन मोह लिया। रंग बिरंगी विद्द्युत से रोशन झाकियों का देर रात तक चलता रहा , नगर निगम की झाकियों को लोग दो दिन तक फायर ब्रिगेड कार्यालय में भी निहार सकेंगे।

Continue Reading
Advertisement
1 Comment