देश
मोदी बोले- छत्तीसगढ़ को ATM समझती है कांग्रेस..
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:45 बजे रायपुर पहुंचे और साइंस कॉलेज ग्राउंड से 7 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आज के दिन को छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की इन योजनाओं से आदिवासी क्षेत्रों में विकास की नई यात्रा शुरू होगी। प्रधानमंत्री इसके बाद साइंस कॉलेज ग्राउंड में ही भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया।
PM ने कहा- छत्तीसगढ़ की कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार की मॉडल बन गई है। यहां के CM से लेकर मंत्री और अधिकारी तक बड़े-बड़े घोटालों में फंसे हुए हैं। कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर देगा। चुनाव से पहले ये 36 वादे करते हैं। इसे पूरा करने के लिए गंगा जी की झूठी कसम भी खाते हैं। बाद में हजारों करोड़ का शराब घोटाला करते हैं।
कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह
पीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी के लिए छत्तीसगढ़ एक एटीएम की तरह है। छत्तीसगढ़ से 36 वादे जो कांग्रेस ने किए थे, उसमें एक ये था कि राज्य में शराब बंदी की जाएगी। 5 वर्ष बीत गए, लेकिन सच ये है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हजारों करोड़ का शराब घोटाला कर दिया है और इसकी पूरी जानकारी अखबारों में भरी पड़ी है।
कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी छत्तीसगढ़ सरकार
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ सरकार को कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बताया। उन्होंने कहा, कोल माफिया, सैंड माफिया और लैंड माफिया, न जाने कैसे-कैसे माफिया यहां फल-फूल रहे हैं। यहां सूबे के मुखिया से लेकर तमाम मंत्रियों और अधिकारियों तक पर घोटाले के गंभीर से गंभीर आरोप लगते रहे हैं। आज छत्तीसगढ़ सरकार, कांग्रेस के करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है।
कांग्रेस सिर्फ किसानों को धोखा दे रही है
पीएम मोदी ने कहा, ये भाजपा ही है जो किसानों की मेहनत को समझती है और उनके लिए काम कर रही है, जबकि कांग्रेस सिर्फ और सिर्फ किसानों को धोखा दे रही है और उनसे झूठ बोल रही है। पिछले 9 वर्षों में केंद्र की भाजपा सरकार ने छत्तीसगढ़ के धान किसानों को 1 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक दिए हैं। इस साल भी यहां के धान किसानों को 22 करोड़ रुपये से अधिक दिए गए हैं।
रायपुर में पीएम मोदी ने 7,600 करोड़ रुपये की दस परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया…
- PM ने कहा- आज की योजनाएं इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टिविटी के लिए है। ये उपहार छत्तीसगढ़ के लोगों का जीवन आसान बनाने के लिए है। यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे।
- धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी।
- भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी देरी से पहुंचा। आज भारत वहां अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो पीछे थे।
- 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं।
- गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिले, इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं।
- आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।
- प्रधानमंत्री 8 जुलाई को सुबह करीब 10:45 बजे तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे और एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री शाम करीब 4:15 बजे बीकानेर पहुंचेंगे, जहां वे राजस्थान की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
- वारंगल में
- 5,550 करोड़ रूपए की लागत से निर्मित की जाने वाली 176 किलोमीटर लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- एनएच-563 के 68 किलोमीटर लंबे करीमनगर-वारंगल खंड को मौजूदा दो लेन से चार लेन में उन्नत करने की आधारशिला भी रखेंगे।
- 500 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित रेलवे विनिर्माण इकाई, काजीपेट की आधारशिला भी रखेंगे।
- बीकानेर में
- 24,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
- अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे के छह लेन वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे खंड का लोकार्पण करेंगे।
- 10,950 करोड़ रुपये की लागत से अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन के चरण-I का लोकार्पण करेंगे।
- बीकानेर में 30 बिस्तरों वाले नए कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
- 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित बीकानेर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।
- 43 किलोमीटर लंबी चूरू-रतनगढ़ रेलखंड के दोहरीकरण की आधारशिला रखेंगे।
You must be logged in to post a comment Login