Connect with us

देश

मोदी ने बजरंग बली के 6 बार जयकारे लगाए,कल कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कहा था..

Published

on

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। आज पीएम का प्रचार अभियान का दूसरा दिन है। पीएम ने मूडबिद्री में जनता को संबोधित करते हुए 6 बार बजरंग बली के नारे लगवाए। पीएम ने भाषण से पहले तीन बार बजरंग बली का जयकारा किया फिर संबोधन खत्म होने के बाद तीन बार जनता से बजरंग बली की जय-जयकार करवाई।

PM ने यहां पर बजरंग बली के नाम का जिक्र इसलिए किया क्योंकि कल कांग्रेस के घोषणा पत्र पर बजरंग दल को बैन करने की बात कही थी। जिस पर पीएम ने मंगलवार को कहा था- राम के बाद ये बजरंगबली को भी कैद करना चाहते हैं।

पीएम बुधवार को तीन जनसभाएं करेंगे। पहली रैली मूडबिद्री में हो गई। अब वह अंकोला में जनता को संबोधित कर रहे हैं। तीसरी रैली उनकी बेलहोंगल में होगी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली के जयकारे लगवाए
बुधवार को मूडबिद्री में दिन की अपनी पहली रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने बजरंग बली के जयकारे लगवाए। PM ने यहां पर बजरंग बली के नाम का जिक्र इसलिए किया क्योंकि कांग्रेस ने 2 मई को जारी अपने घोषणा पत्र में वादा किया कि सरकार बनने पर बजरंग दल जैसे संगठनों को बैन कर दिया जाएगा। पीएम ने मंगलवार को हुई रैली में भी इसका जवाब देते हुए कहा था – ये वही कांग्रेस है जिसने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया, अब बजरंगबली को बंद करने की बात कह रहे।

बजरंग दल का हैदराबाद में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

Advertisement

इधर बजरंग दल को बैन करने की बात सुनकर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा, बजरंग दल को पीएफआई से जोड़ना बहुत ही शर्मनाक है। वे समाज के विकास और लाभ के लिए काम करने वाले एक दल की तुलना एक ऐसे समूह से कर रहे हैं जिसने कई आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा दिया है।

वे हम पर प्रतिबंध लगाकर मुस्लिम वोट लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने हमेशा धर्म के नाम पर समाज को बांटा है। कांग्रेस की इस शर्मनाक बात का बजरंग दल विरोध करेगा।

प्रियंका गांधी की रैली – पिछली सरकार पर निशाना
एक तरफ जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को रैली की। वहीं कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने इंडी में एक जनसभा को संबोधित किया। प्रियंका ने बीजेपी की पिछली सरकार को लेकर सवाल पूछा, कि ये जब से आए, क्या आपके जीवन में कोई तरक्की आई?

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply