Connect with us

मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश मानसून अपडेट,उज्जैन में शिप्रा का पानी मंदिरों में घुसा..

Published

on

मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव है। राजधानी भोपाल में मंगलवार रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। पूरा प्रदेश तरबतर है। बुधवार को सीहोर, राजगढ़, रायसेन और शाजापुर में अति भारी बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। यहां 24 घंटे में 8 इंच तक बारिश हो सकती है। भोपाल, जबलपुर समेत प्रदेश के 16 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट है।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि प्रदेश में बुधवार को भी बारिश की एक्टिविटी ज्यादा रहेगी। नार्थ ईस्ट राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है, जो उत्तरी मध्यप्रदेश से होकर पूर्व की ओर बढ़ रहा है। वहीं, ट्रफ लाइन एक्टिव है। इस कारण बारिश हो रही है।

रायसेन के बेगमगंज इलाके में‎ लगातार हो रही बारिश से बीना नदी उफान‎ पर आ गई है। कोकलपुर गांव में 150 एकड़ खेत डूब गए। बड़वानी में नर्मदा का जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच गया है। श्योपुर में पार्वती नदी का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है। उज्जैन में बुधवार सुबह शिप्रा नदी का पानी रामघाट पर पहुंच गया। घाट के कई मंदिर डूब गए। छोटे रपटे के ऊपर से शिप्रा का पानी बह रहा है।

24 घंटे में कैसा रहा मानसून

MP के 11 जिलों में बारिश, उज्जैन में 2 इंच पानी गिरा
मध्यप्रदेश में मंगलवार को तेज बारिश का दौर जारी रहा। पिछले 24 घंटे में उज्जैन में 2.67 इंच पानी गिर चुका है। उमरिया में 2.11, ग्वालियर में 1.61 और रायसेन में 1.10 इंच बारिश दर्ज हुई।

Advertisement

इन जिलों में अति भारी बारिश हुई

पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश और भारी बारिश हुई। सिवनी, रतलाम और धार जिले में अति भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश धार के बाग में 208 मिमी यानी 8.1 इंच पानी बरस गया। रतलाम के अलोट में 5.7 इंच और बाजना में 5.2 इंच बारिश दर्ज की गई। धार जिले के सरदारपुर में 4.5 इंच, सिवनी के धनोरा में 4.4 इंच, रतलाम के रावटी 4.3 इंच, झाबुआ के रामा में 4.3 इंच बारिश दर्ज की गई।

इन जिलों में भारी बारिश हुई

पिछले 24 घंटे में जबलपुर, सागर, उमरिया, सीधी, छिंदवाड़ा, झाबुआ, ग्वालियर, दतिया, सीहोर, शिवपुरी, बैतूल, हरदा, रायसेन, इंदौर, मंदसौर, उज्जैन, आगर-मालवा, विदिशा, मुरैना, श्योपुरकलां, राजगढ़ और शाजापुर जिलों में मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में ग्वालियर के डबरा में 4 इंच, सीहोर के आष्टा में 3.6 इंच, रतलाम के ताल में 3.6 इंच, शिवपुरी के पोहरी में 3.5 इंच, झाबुआ के पेटलावद में 3.4 इंच, बैतूल के घोड़ाडोंगरी में 3.3 इंच, दतिया के इंदरगढ़ में 3.3 इंच, रायसेन के बेगमगंज में 3.1 इंच, मंदसौर के सीतामऊ, इंदौर के सांवरे, रतलाम के सैलाना, जबलपुर के बरगी और आगर सिटी में 3 इंच के करीब बारिश दर्ज की गई।

Advertisement

यहां 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज

सागर के राहतगढ़, छिंदवाड़ा के सौंसर, उमरिया सिटी, सीधी के कुसमी, उज्जैन सिटी, उज्जैन जिले के तराना, नागदा, महिदपुर और खाचरौद, सीहोर के भैरूंदा, विदिशा के गुलाबगंज, झाबुआ शहर और थांदला, इंदौर के देपालपुर, रतलाम के पिपलोदा, मुरैना के संबलगढ़, श्योपुरकल में करहल, बैतूल के शाहपुर, भैंसदही, राजगढ़ के नरसिंहगढ़, मंडसौर के भावगढ़, रतलाम के जावरा, शाजापुर के शुजालपुर, नर्मदापुरम के सिवनी मालवा, धार के बदलावर और बड़वानी शहर में भी 2 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। 4 कुछ जगहों पर 2 इंच से कम बारिश हुई है।

MP के 33 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से अब तक 12% बारिश ज्यादा हो चुकी है। पूर्व मध्यप्रदेश में 16% और पश्चिम मध्यप्रदेश में एवरेज 8% से ज्यादा बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में सिस्टम ऐसा ही बना रहा तो एवरेज बारिश का आंकड़ा और भी ज्यादा हो जाएगा। अभी प्रदेश के 33 जिले ऐसे हैं, जहां सामान्य से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सबसे ज्यादा बारिश श्योपुरकलां, नीमच, भिंड, नरसिंहपुर में हुई है। सबसे कम बारिश खरगोन, खंडवा जिलों में हुई है।

मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

Advertisement
  • अति भारी बारिश : रायसेन, सीहोर, राजगढ़ और शाजापुर। यहां साढ़े 4 इंच से 8 इंच तक बारिश हो सकती है।
  • भारी बारिश : भोपाल, विदिशा, बैतूल, हरदा, इंदौर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर और छतरपुर। ढाई से साढ़े 4 इंच तक पानी बरस सकता है।
  • हल्की बारिश : बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, देवास, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: भारी बारिश का अलर्ट है। ढाई से 4 इंच तक बारिश हो सकती है।
  • इंदौर: आज भारी बारिश हो सकती है। जिले में भी तेज बारिश का दौर रहेगा।
  • जबलपुर: यहां भी तेज बारिश होने का अलर्ट है। संभाग में भी तेज बारिश हो सकती है।
  • ग्वालियर: यहां हल्की बारिश होने का अनुमान है। संभाग के कुछ जिलों में जरूर तेज बारिश हो सकती है।
  • उज्जैन : पिछले 3 दिन से बारिश का दौर चल रहा है। बुधवार को भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply