मध्य प्रदेश
भोपाल में NGO के हॉस्टल से लापता 26 बच्चियां मिलीं,आसपास के इलाकों से किया गया बरामद..
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक NGO से 26 लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आया है। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मोहन यादव की सरकार से कार्रवाई की मांग की है। वहीं, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शिवराज सिंह की सरकार पर भी सवाल खड़े किए हैं। दरअसल, भोपाल में अवैध NGO से लड़कियों के गायब होने का मामला सामने आते ही हड़कंप मच गया। जिसके बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई की मांग की।
शिवराज सिंह चौहान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा- “भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है। मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।”
You must be logged in to post a comment Login