Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल में बड़े तालाब पर देश का सबसे बड़ा एयर-शो,चिनूक ने स्लो स्पीड में होल्ड की पोजिशन, रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट ने हवा में प्लेन में भरा फ्यूल..

Published

on

भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस पर शनिवार को भोपाल में एयर शो हो रहा है। बोट क्लब (बड़ा तालाब) पर यह एयर शो किसी वॉटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर शो है। वायुसेना के हेलिकॉप्टर चिनूक, फाइटर जेट, तेजस, सुखोई, सूर्य किरण और समेत 65 विमान आसमान में अपना शौर्य दिखा रहे हैं।

इस रोमांच का साक्षी बनने के लिए VIP रोड, वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ है। घरों और होटलों की छतों पर भी लोग हैं। शहर के कुछ स्कूलों ने शनिवार को छुट्टी भी घोषित की है।

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि एयर शो की थीम ‘पावर बियोंड बाउंड्रीज’ है। हम हर साल नए शहर में शो करते हैं। इस बार भोपाल आए। भोपाल अच्छा शहर है। वायु सेना को पसंद आया। फाइटर प्लेंस को बर्ड्स से दिक्कत होती है। सर्वे के अनुसार यहां स्टैंडर्ड हाइट्स पर कम बर्ड्स मिले। यह एयर शो के लिए अच्छी बात है। एयर शो का लाइव टेलिकास्ट दूरदर्शन के मध्यप्रदेश चैनल पर भी किया जा रहा है।

एयर शो अपडेट्स…

  • 9 सूर्य किरण प्लेन 6000 फीट की ऊंचाई तक गए। हवा में डायमंड शेप बनाया। बाद में 1 प्लेन इस फॉर्मेशन (टुकड़ी) से अलग हुआ।
  • सारंग टीम के 4 HAL ध्रुव हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। हवा में दिल का शेप बनाया।
  • तेजस ने हवा में गोते लगाए। स्पीड में टॉप पर गया, इसी स्पीड से नीचे आकर फिर ऊपर उड़ान भरी।
  • 5 जगुआर एयरक्राफ्ट ने शमशीर फॉर्मेशन में उड़ान भरी।
  • गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट Il-78 ने दो M-2000 प्लेन में हवा में फ्यूल भरा। पृथ्वी फॉर्मेशन में C-130J सुपर हर्कुलस, AN-32 प्लेन ने उड़ान भरकर शौर्य दिखाया।
  • मनुआभान टेकरी से ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी।
  • सुबह 10.17 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ एयर शो देखने पहुंचे।
  • मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। बड़े तालाब पर आकर हवा में कुछ देर थम गए। स्लो स्पीड में एक जगह घूमे।
  • Mi-17 V-5 हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में छलांग लगाई।

बोट-क्लब रोड पर सिर्फ पासधारकों को एंट्री

बड़े तालाब के ऊपर एयर शो की आज फाइनल प्रस्तुति है। 26, 27 और 28 सितंबर को रिहर्सल में शहरवासी लड़ाकू विमानों के करतबों का रोमांच देख चुके हैं। असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक और पार्किंग के खास इंतजाम किए गए हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment