मध्य प्रदेश
भोपाल में कोरोना के पांच मरीज मिले
राजधानी भोपाल में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग को कोरोना के पांच मरीज मिले हैं। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर आठ पहुंच गई है।
मरीज एक ही परिवार से हैं। सभी मरीजों को पूर्व में कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। इनमें से चार में कोई लक्षण नहीं है। उनको होम आइसोलेशन में रखा गया है। वहीं, एक मरीज दूसरी बीमारी से भी पीड़ित है। जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक मरीज को डिस्चार्ज किया। भोपाल में आठ सक्रिय केस हैं। इसमें से छह मरीज होम आइसोलेशन में है। जबकि दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुजुर्ग और दूसरी बीमारी से पीड़ित मरीजों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।
You must be logged in to post a comment Login