Connect with us

मध्य प्रदेश

भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा में सुबह से बारिश, 20 जिलों में भारी पानी गिरने का अलर्ट..

Published

on

भोपाल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा में सुबह से बारिश, 20 जिलों में भारी पानी गिरने का अलर्ट.. October 15, 2025

मानसून के लंबे ब्रेक के बाद आखिरकार मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। भोपाल में आज सुबह से रुक-रुक कर हल्की बारिश हो रही है, रात में तेज पानी गिरा। नर्मदापुरम और छिंदवाड़ा में भी बारिश हो रही है। आज नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर में अति भारी बारिश का अलर्ट है। जबलपुर समेत 16 जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन में हल्की बारिश के आसार हैं।

IMD भोपाल के सीनियर वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से साइक्लोनिक सर्कुेलेशन और लो प्रेशर एरिया एक्टिव है। इसी वजह से बारिश हो रही है। यह अगले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। अभी में MP में पूर्वी हवाएं भी एक्टिव हैं।

10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी।

MP में 19% कम बारिश

मध्यप्रदेश में अब तक (1 जून से 5 सितंबर) सामान्य से 19% बारिश कम हुई है। प्रदेश में औसत 26.16 इंच बारिश हुई है, जबकि 32.43 इंच बारिश होनी थी। पूर्वी हिस्से में औसत से 16% और . पश्चिमी हिस्से में औसत से 23% कम हुई है।

  • प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा 41 इंच से अधिक है।
  • सिवनी में 37.53 इंच, मंडला-जबलपुर में 35, डिंडोरी में 34 से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
  • इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
  • दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

इन जिलों में कम बारिश

  • खरगोन, मंदसौर, बड़वानी, ग्वालियर में सबसे कम कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।

मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • हल्की बारिश: भोपाल, इंदौर, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा।
  • मध्यम से भारी बारिश: जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, बैतूल और खंडवा।
  • भारी से अति भारी बारिश: नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर।

MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल

  • भोपाल: गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होगी। इससे दिन में ठंडक रहेगी।
  • इंदौर: हल्की बारिश हो सकती है। जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान।
  • ग्वालियर: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो सकती है।
  • जबलपुर: मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है। संभाग के जिलों में भी बारिश होगी।
  • उज्जैन: हल्की बारिश का दौर रहेगा। शहर के अलावा जिले में भी मौसम बदला रहेगा।
Continue Reading
Advertisement
1 Comment