गुजरात
भूपेंद्र पटेल दूसरी बार बनेंगे गुजरात के CM..
गुजरात के सीएम पद के लिए एक बार फिर से भूपेंद्र पटेल को चुना गया है। शनिवार को गांधीनगर स्थित कमलम ऑफिस में विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मति से उनके नाम पर मुहर लग गई। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में विधायक की दल की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा बतौर निरीक्षक शामिल हुए थे। भूपेंद्र पटेल दो बजे राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
सोमवार को होगी सीएम पद की शपथ
शुक्रवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य में नई सरकार के गठन से पहले औपचारिक इस्तीफा दिया था। भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को गांधीनगर के हेलीपैड मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गौरतलब है कि गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट पर विजय हासिल करके भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
भूपेंद्र पटेल को चुना जाना मात्र औपचारिकता थी
भूपेंद्र पटेल का विधायक दल का नेता चुना जाना महज औपचारिकता थी, क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाने की घोषणा कर चुकी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पाटिल ने पटेल के एक बार फिर राज्य का मुख्यमंत्री बनने की गुरुवार को ही पुष्टि कर दी थी। उन्होंने एलान किया था कि 12 दिसंबर को सीएम पद के लिए पटेल का शपथ ग्रहण होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
गुजरात में पहली बार वर्ष 1962 में विधानसभा के चुनाव हुए थे। तब से लेकर अब तक पिछले 60 वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी पार्टी ने गुजरात में 150 या उससे ज्यादा सीटें जीती हों। बीजेपी ने इस बार नया इतिहास रचते हुए गुजरात की 182 सीटों में से बीजेपी को 156 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं, कांग्रेस को 17, आम आदमी पार्टी को 5 और अन्य को चार सीटों पर जीत मिली है।
कांग्रेस के नाम दर्ज का सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड
गुजरात में अब तक सबसे ज्यादा सीटें जीतने का रिकॉर्ड कांग्रेस पार्टी के नाम था। वर्ष 1985 के चुनाव में कांग्रेस को 149 सीटों पर जीत मिली थी। लेकिन, इस बार कांग्रेस ने सबसे कम सीटें जीतने का रिकॉर्ड बना डाला है। वर्ष 1990 के चुनावों में कांग्रेस सिर्फ 33 सीटें ही जीत पाई थी। लेकिन इस बार इससे भी कम 17 सीटों पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ बीजेपी ने गुजरात में आज कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं. बीजेपी देश की दूसरी ऐसी पार्टी बन गई है, जिसने किसी राज्य का विधानसभा चुनाव लगातार 7वीं बार जीता है। इससे पहले लेफ्ट पार्टी CPM ने पश्चिम बंगाल में लगातार 7 बार चुनाव जीत कर अपनी सरकार बनाई थी।
source: dainik Bhaskar
You must be logged in to post a comment Login