उत्तर प्रदेश
बहराइच हिंसा में बुलडोजर एक्शन पर नया मोड़, योगी सरकार पर उठे सवाल
बहराइच के महाराजगंज में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी के खिलाफ प्रशासन द्वारा बुलडोजर एक्शन की तैयारी की जा रही है। पीडब्ल्यूडी ने आरोपी के घर पर नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है, इसके बाद कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नोटिस जारी होने के बाद से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है, और अब बुलडोजर एक्शन को लेकर माहौल गर्मा गया है।
गौरतलब है कि देशभर में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट का अंतरिम आदेश लागू है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई केवल जरूरी जगहों पर की जाएगी और अन्य स्थानों पर बुलडोजर एक्शन पर रोक रहेगी। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों से कहा है कि जब तक एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) जारी नहीं की जाती, तब तक बुलडोजर कार्रवाई नहीं की जाएगी।
ऐसे में बहराइच में हो रही इस कार्रवाई ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्या प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन कर रहा है?
You must be logged in to post a comment Login