देश
प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी, बेंगलुरु एयरबेस पहुंचे थे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में शनिवार 25 नवंबर को तेजस फाइटर प्लेन उड़ाया। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बेंगलुरु के येलहंका एयरबेस पहुंचे थे, जहां उन्होंने स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी।
तेजस को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने डेवलप किया है। यह सिंगल इंजन वाला हल्का लड़ाकू विमान है। वायुसेना में इसकी दो स्क्वॉ़ड्रन शामिल हो चुकी हैं।
LCA के इंजन देश में ही बनेंगे
हल्के लड़ाकू विमान LCA MARK 2 (तेजस एमके 2) और स्वदेशी एडवांस्ड मीडियम कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (AMCA) की पहली दो स्क्वॉड्रन के इंजन अब देश में ही बनेंगे। भारत में रक्षा क्षेत्र को मजबूती देने के लिए यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है।
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) के प्रमुख डॉ. समीर वी कामत ने शनिवार (18 नवंबर) को बताया था कि अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस और हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) मिलकर ये इंजन बनाएंगी। अमेरिका से इसकी सभी मंजूरी मिल गई है।
Pingback: देश में पहली बार..आयरन वेस्ट से बनेगी राम मंदिर प्रतिकृति,इंदौर में एक और प्रयोग, मुस्लिम कलाकार क