देश

प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली में 20-21 नवंबर को पहली बार होगी कृत्रिम बारिश!

Published

on

दिल्ली-NCR में प्रदूषण से राहत नहीं मिल रही है. इस बीच राजधानी में आर्टिफिशियल रेन (कृत्रिम बारिश) कराने की योजना है. इसके लिए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बैठक बुलाई. बैठक के बाद गोपाल राय ने बड़ा ऐलान किया. वह बोले कि राजधानी दिल्ली में 20 और 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश करवाई जा सकती है. दिल्ली में केजरीवाल सरकार पहली बार ऐसी बारिश करवाने का प्लान बना रही है.

गोपाल राय के आगे बताया कि अगर 20-21 नवंबर को आसमान में बादल रहे और सभी परमिशन मिल गई तो बारिश करवाई जाएगी.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार शाम को ये मीटिंग आईआईटी कानपुर की टीम के साथ बुलाई थी. इसमें IIT कानपुर ने दिल्ली सरकार को पूरा प्लान सौंपा है. अब शुक्रवार को दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट को इसकी जानकारी देगी. सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार कृत्रिम बारिश कराने में केंद्र सरकार का सहयोग दिलाने की गुजारिश करेगी. दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बीते कई जिन से ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है. प्रदूषण की स्थिति को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी सवाल खड़े किए थे.

मीटिंग से पहले पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि अब तक आईआईटी कानपुर की तरफ से कृत्रिम बारिश को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं मिला है. गोपाल राय ने आगे कहा था कि आईआईटी कानपुर के पास बारिश के दिनों (मॉनसून) में जिन इलाकों में बारिश नहीं होती है वहां के लिए तो फार्मूला है लेकिन सर्दियों के मौसम में कृत्रिम बारिश के लिए फार्मूला तैयार नहीं है.दिल्ली सरकार ने आईआईटी कानपुर से गुजारिश की थी कि सर्दियों के मौसम में प्रदूषण के दौरान कम बारिश को लेकर एक प्लान तैयार करें और प्रस्ताव सरकार के सामने रखें. इसपर आज चर्चा हुई.

दिल्ली का AQI 500 के भी पार

Advertisement

दिल्ली-NCR में हवा में जहर घुलना बंद नहीं हुआ है. लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों की सर्दियों की छुट्टियां एडवांस में दे दी हैं. अब 9 से 18 नवंबर तक स्कूल बंद रहेंगे. ये फैसला बढ़ते प्रदूषण की वजह से ही लिया गया है. इसी के साथ दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड कैब्स को भी अब दिल्ली में एंट्री नहीं मिलेगी. इनपर फिलहाल बैन लगा दिया गया है.इन टैक्सियों पर पाबंदी कब से लागू रहेगी, ये फिलहाल साफ नहीं है. सूत्रों के मुताबिक, इसको भी 13 से 20 नवंबर तक लागू किया जा सकता है. ये वही समय सीमा है जिस बीच गाड़ियों पर ऑड-ईवन लागू करने की बात है. हालांकि, इन दोनों ही चीजों का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है. गोपाल राय पहले ही कह चुके हैं कि ऑड-ईवन के नियम सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई खत्म होने के बाद तय होंगे.

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply

Cancel reply

Trending

Exit mobile version