Connect with us

मध्य प्रदेश

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा-आग लगी या लगायी गयी..

Published

on

भोपाल के सतपुड़ा प्रशासनिक भवन में हुए भयानक अग्निकांड की जांच के लिए कमेटी बना दी गयी है. उसने काम भी शुरू कर दिया है. लेकिन इस अग्निकांड पर तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूछा है कि-सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आग लगी या लगायी गयी. उधर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नष्ट हुई फाइलों को डिजिटल के जरिए फिर से तैयार कर लिया जाएगा.

सोमवार को भोपाल के प्रशासनिक भवन सतपुड़ा में भीषण आग लगी. 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. आग बुझाने में स्थानीय प्रशासन और नगर निगम से लेकर सेना और वायुसेना तक को लगना पड़ा. इस भवन के अलग तलों पर विभिन्न सरकारी विभाग हैं. अग्निकांड में हजारों सरकारी फाइल खाक हो गयी हैं.

आग लगी या लगाई
पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का सतपुड़ा भवन अग्नि कांड को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने ट्वीट किया कि सबसे बड़ा प्रश्न यह है कि आग लगी या लगाई गई. अब तक 12 हजार फाइलें जलने की बात सामने आ रही है. लेकिन ये न जाने कितने हजार हो सकती हैं. कमलनाथ ने कहा-इस पूरे मामले की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराई जानी चाहिए. यह बहुत बड़े भ्रष्टाचार का मामला है. फाइल जलने का क्या मकसद था इसकी जांच होनी चाहिए.

बचाव में सरकार
उधर इस सतपुड़ा अग्निकांड के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम निवास में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि डिजिटल जमाना है सभी फाइलों को फिर से रीक्रिएट कर लिया जाएगा. इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाएगी. कमेटी 3 दिन के अंदर अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप देगी. केंद्र की योजनाओं के डाटा को रीक्रिएट कर लिया जायेगा.कांग्रेस के आरोपों पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा-वहां 4000 कर्मचारी काम करते हैं. ऐसे में पेट्रोल लेकर कौन जाएगा. कांग्रेस,हादसों पर राजनीति कर रही है. कांग्रेस के कभी आरोप झूठे हैं.

सरकार ने कहा-शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने के कारणों पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-आग लगने का प्रारंभिक कारण वही है. शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. धर्मांतरण विवाद में घिरे दमोह के गंगा जमुना स्कूल के बारे में नरोत्तम मिश्रा ने कहा उस स्कूल में अवैध निर्माण मिला है. इसलिए उस पर बुलडोजर चलाया जा सकता है.

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply