मध्य प्रदेश
दमोह में दीपावली के दिन दो नाबालिग दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत
दमोह में दिपावली के दिन दो नाबालिग दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। दोनों मृतकों के परिवारों की दीपावली की खुशियां गम बदल गईं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मध्यप्रदेश में दीपावली के दिन जहां लोग त्योहार को मनाने की तैयारियां कर रहे थे। वहीं, दमोह जिले के हटा में दीपावली के दिन ही दो नाबालिग दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया। सूचना मिलने के बाद से पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, मृतक नरेंद्र (12) पिता खूब सिंह और सौरभ (12) पिता पुरन सिंह दोनों खेजरा गांव के निवासी हैं। दोनों रविवार सुबह से ही गांव के ही एक तालाब में नहाने गए थे। नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सुबह से दोनों बच्चे गांव में ही बने तालाब में नहाने गए थे। काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो परिजनों की चिंता बढ़ गई।
परिजनों ने काफी देर तक खोजबीन की, जब तालाब के पास पहुंचे, बच्चे वहां नहीं दिखे। इसी दौरान आसपास के लोगों ने बच्चों के कपड़े तालाब के पास देखे और तालाब में दोनों बच्चों की तलाश की गई तो उनके शव मिले। परिजन शव तालाब से निकाल कर निजी वाहन की मदद से हटा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे से दो परिवारों में मातम छा गया। उनकी दिवाली का उजाला अंधेरे में बदल गया। वहीं, हटा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्चों के शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
You must be logged in to post a comment Login