Connect with us

राजस्थान

डंपर से भिड़ी स्कूल बस, बच्चे रोते-पुकारते रहे, 25 के सिर फूटे, फ्रैक्चर..

Published

on

कड़ाके की ठंड में छुटि्टयां होने के बाद स्कूल जा रहे बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। डंपर से भिड़ने के बाद बस पेड़ से जा टकराई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। वहीं, 25 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।

सीटों के बीच फंसे बच्चे काफी देर तक चीखते-पुकारते रहे। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 से ज्यादा बच्चों के फ्रैक्चर हुआ है और सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। वहीं, बच्चों को जबरन स्कूल बुलाने वाले संचालक के खिलाफ प्रशासन अब कार्रवाई की बात कर रहा है।

मामला, भरतपुर के नदबई नगर सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह 8:30 बजे का है। एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को नदबई हॉस्पिटल पहुंचा। एक साथ इतने घायलों के पहुंचने से हॉस्पिटल में अफरा-तफरा मच गई।

बेड की संख्या कम होने के कारण यहां एक बेड पर दो-तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 7 बच्चों को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया है।

थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि सुबह नदबई नगर सड़क मार्ग पर बाइपास चौराहे पर सनशाइन स्कूल की बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। सनशाइन स्कूल की बस लालपुर, अग्निपुरा, ऊंच, करीली से बच्चों को लेकर नदबई की ओर आ रही थी। इसी दौरान नदबई नगर सड़क मार्ग पर बाइपास चौराहे पर खेडली की तरफ से डंपर आ रहा था।

Advertisement

टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलटने से बच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। बस में करीब 36 बच्चे सवार थे।

कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सर्दियों को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक और आंगनबाड़ी सेंटरों पर 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। निजी स्कूल संचालकों द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। स्कूल संचालक के खिलाफ जांच कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एजुकेशन विभाग के अधिकारी कमल सिंह मीणा ने बताया जिला कलेक्टर के आदेशानुसार सभी विद्यालयों को निर्देशित किया जा चुका था। आदेशों के बाद भी स्कूल खोला गया है। स्कूल संचालक के खिलाफ नदबई थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

हादसे में गांव लालपुर निवासी छवि पुत्री राजेश, सुहानी पुत्री देशराज, गांव अग्निपुरा निवासी अंजलि पुत्री भरतराम, अनूप पुत्री भरतराम, राघव पुत्र जय सिंह, हेमंत पुत्र काशी, विशाल पुत्र काशी, अमन पुत्र भरतराज, आकांक्षा पुत्री विजेंद्र, अनूप पुत्र विजेंद्र, गांव करीली निवासी विशाल पुत्र महावीर, नितिन पुत्र बबलू, शकुंतला पुत्री प्रेम सिंह, गांव रौनीजा निवासी छवि पुत्री दिग्विजय, गांव ऊंच निवासी मनोज पुत्र महावीर घायल हो गए हैं।

बस ड्राइवर शिवदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि विशाल पुत्र महावीर, राघव पुत्र जय सिंह, उमेश पुत्र देशराज, अनुप पुत्र वीरेंद्र, शकुंतला पुत्री प्रेम सिंह, हेमंत पुत्र काशी, छवि पुत्री दिग्विजय को भरतपुर रेफर किया गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply