Connect with us

topnews

टी20 वर्ल्डकप में ओमान के अयान खेल चुके हैं रणजी,भोपाल में रहता है परिवार, बोले- IPL में खेलना चाहता हूं, मेरी फेवरेट टीम KKR

Published

on

टी20 वर्ल्डकप में ओमान के अयान खेल चुके हैं रणजी,भोपाल में रहता है परिवार, बोले- IPL में खेलना चाहता हूं, मेरी फेवरेट टीम KKR March 12, 2025

टी-20 वर्ल्ड कप में खेल रही ओमान टीम के टॉप स्कोरर अयान खान का कहना है कि वह दुनिया के सबसे बड़ी लीग IPL में खेलना चाहते हैं। उनकी फेवरेट टीम KKR है। मौका मिलने पर वह इसी टीम से खेलना चाहते हैं।

अयान भोपाल के रहने वाले हैं और मध्य प्रदेश से रणजी खेल चुके हैं। आगे मौका नहीं मिलने पर वे ओमान चले गए और वहां की नेशनल क्रिकेट टीम से खेलने लगे। साथ ही वहां जॉब भी करने लगे।

ओमान रविवार को स्कॉटलैंड से हार कर सुपर-8 से बाहर हो चुकी है। इस मैच में अयान खान ने 39 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली। अयान ने दैनिक भास्कर से अपने करियर को लेकर बातचीत की।

सवाल- आपने क्रिकेट खेलना कब शुरू किया और भारत में किस लेवल तक खेले?
जवाब- मेरी क्रिकेट की शुरुआत भोपाल में अरेरा क्रिकेट अकादमी से हुई। 1999 में मैंने अकादमी में जाना शुरू किया। 2004 में मैं हरियाणा में स्कूल नेशनल खेलने के लिए गया। उसके बाद मेरा सिलेक्शन भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में हुआ। फिर मेरा चयन अंडर-17 में भी हुआ। दो साल टीम के साथ रहा, पर मुझे चांस नहीं मिला।

फिर मैं अंकुर क्रिकेट अकादमी में कोच ज्योति प्रकाश त्यागी सर के पास ट्रेनिंग करने लगा। 2009-10 में अंडर-19 में मेरा आखिरी सीजन था। मैंने फर्स्ट मैच में शतक बनाया। उसके बाद मुझे स्टेट की अंडर-19 टीम के ट्रायल के लिए बुलावा आया।

Advertisement

अमय खुरासिया उस समय चीफ कोच थे। वे मेरी बैटिंग से काफी प्रभावित हुए। उनको मेरा पुल शॉट काफी पसंद आया, जिसके बाद मेरा चयन मध्य प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया।

सेंट्रल जोन में मैं इंडिया का हाईएस्ट स्कोरर रहा। उसके बाद मेरा चयन सेंट्रल जोन टीम में हुआ। फिर मध्य प्रदेश की अंडर-22 टीम में सिलेक्शन हुआ। इस बीच मेरे घर में प्रॉब्लम आ गई। मेरे पापा और मेरे भाई दोनों की तबीयत खराब हो गई। ऐसे में मुझे क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply