Connect with us

देश

जापान के भूकंप में 30 की मौत, 50 आफ्टरशॉक आए,जगह-जगह आग लगने से 200 इमारतें जलीं..

Published

on

भूकंप ने जापान के इशिकावा शहर को हिला दिया और इससे तबाही मच गई। 30 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। इसके बाद भी कुछ आफ्टरशॉक हुए, जो नयी चेतावनियों के रूप में सामने आए। जगह-जगह आग लगने से 200 इमारतों में आग फैल गई, जिससे हानि हुई। राहत और सहायता के लिए अभी भी काम जारी है।

हाँ, यह बड़ा भूकंप जापान के इशिकावा में हुआ था। इसकी तीव्रता 7.2 रिक्टर स्केल पर थी। यह तबाही मचा देने वाला था और इससे 30 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा, बहुत सी इमारतें जलकर खाक हो गईं और लगभग 50 आफ्टरशॉक हुए। इस भूकंप ने 32,500 घरों में बिजली बंद कर दी है। इस चोट के बाद, एक और भूकंप की चेतावनी जारी की गई है। जरूरतमंद लोगों की सहायता और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply