मध्य प्रदेश
जबलपुर-रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश, भोपाल-इंदौर में बादल छाएंगे..
मध्यप्रदेश में बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जबलपुर में गुरुवार शाम से शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही। वहीं रीवा समेत 14 जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इंदौर-भोपाल में बादल छाए रहेंगे, जबकि ग्वालियर में मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में तेज बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटे में सिवनी में ढाई इंच पानी गिरा
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई। सिवनी में ढाई इंच पानी गिर गया। उमरिया, जबलपुर, नरसिंहपुर और नौगांव में भी तेज बारिश हुई। भोपाल, बैतूल, सतना, दमोह, टीकमगढ़, खरगोन और ग्वालियर में भी हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में रात में पानी बरसा। यहां आज भी तेज बारिश होने का अनुमान है।
कहां, कितनी बारिशजिला बारिश (इंच में) सिवनी 2.5 छिंदवाड़ा 2.3 उमरिया 2.2 जबलपुर 1.9 नरसिंहपुर 1.8 नौगांव 1.6 रायसेन 1.4 मलाजखंड 1.2 पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 1.2 मंडला 0.9 रीवा 0.8 सीधी 0.8 खजुराहो 0.6 गुना 0.6 नर्मदापुरम 0.5 सागर 0.5
इसलिए तेज बारिश फिर होगी शुरू
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में साइकोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिससे 18 अगस्त से कम दबाव के क्षेत्र में मौसम बदल सकता है। गुरुवार से नमी होना शुरू हो गई है। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में बारिश होने लगी है। 19 और 20 अगस्त को एक्टिविटी बढ़ जाएगी। रीवा-शहडोल संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, 18 अगस्त से ही ट्रफ लाइन गुजरने से भी बारिश का दौर शुरू होगा।
ओवरऑल 8% कम बारिश
पिछले कई दिन से सिस्टम नहीं होने से ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 8% तक गिर गया है। इनमें पूर्वी हिस्से में 6% और पश्चिमी हिस्से में 10% कम बारिश हुई है।
24 घंटे में कैसा रहा मौसम
मध्यप्रदेश में गुरुवार को कई जिलों में बारिश हुई। उमरिया में करीब एक इंच पानी गिरा। नौगांव, नरसिंहपुर, सीधी और जबलपुर में तेज बारिश हुई। वहीं, रीवा, सागर, नर्मदापुरम, मंडला, दमोह और मलाजखंड में भी बारिश हुई। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
- सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक 35 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सिवनी-मंडला में 32 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है।
- इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है।
- बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में बारिश का आंकड़ा 24 इंच के पार पहुंच गया है।
इन जिलों में कम बारिश
- सतना, अशोकनगर, बड़वानी, ग्वालियर, खंडवा, खरगोन, मंदसौर और मुरैना में कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 16 इंच को भी नहीं छू सका है।
कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- रीवा, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर में तेज बारिश के आसार।
- भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, सीधी, नरसिंहपुर, बालाघाट, टीकमगढ़, निवाड़ी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
- बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां में मौसम के साफ रहने का अनुमान है।
5 बड़े शहरों में मौसम की स्थिति
- भोपाल: धूप-छांव वाला मौसम रहेगा। हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
- इंदौर: मौसम बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे।
- ग्वालियर: मौसम साफ रहेगा। दिन में धूप भी निकलने का अनुमान है।
- जबलपुर: यहां तेज बारिश होने का अनुमान है। संभाग में भी मौसम ऐसा ही रहेगा।
- उज्जैन: जिले में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
Pingback: पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में स्वतंत्रता दिवस आज,पहले पूर्वी पाकिस्तान में शामिल किए गए थे.. - RajyaStar NEWSस्