मध्य प्रदेश
चंबल किनारे के गांवों में बाढ़ का खतरा,आज शाम तक 11 जिलों में अलर्ट, बिजली भी गिर सकती है..
मध्यप्रदेश में बुधवार शाम तक के लिए जबलपुर, दमोह, छतरपुर, सतना, रीवा, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, मंडला, शहडोल और उमरिया में तेज बारिश का अलर्ट है। इन जिलों में बिजली भी गिर सकती है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि ट्रफ लाइन हिमालय की तरफ शिफ्ट हो गई है। कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों के प्रभाव से प्रदेश के पूर्वी हिस्से में अगले तीन दिन तक बारिश का असर रहेगा। सागर, शहडोल और रीवा संभाग के जिलों में तेज बारिश भी हो सकती है।
रीवा में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भोपाल में भी बूंदाबांदी हुई है। जबलपुर में 24 घंटे में 6.61 इंच बारिश रिकॉर्ड हुई है। कटनी में दो दिन से बारिश का दौर बना हुआ है। मुड़वारा स्टेशन के आस-पास पानी भर गया है। निचले इलाकों में भी पानी जमा हो गया है। उज्जैन और सतना में भी पानी गिर रहा है।
चंबल खतरे के निशान से 14 मीटर नीचे
मुरैना में चंबल नदी खतरे के निशान से 14 मीटर नीचे बह रही है। नदी का लेवल 138 मीटर है। राजस्थान में हो रही भारी बारिश के कारण कोटा बैराज से चंबल में पानी छोड़ा जा रहा है। ऐसे में नदी में पानी बढ़ने की पूरी संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने नदी किनारे और खासकर निचले इलाकों के लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने को कहा है। प्रशासन ने मुनादी भी कराई है।
दैनिक भास्कर से बातचीत में सरायछोला थाना प्रभारी अविनाश राठौड़ ने बताया, अभी फिलहाल घबराने जैसी कोई स्थिति नहीं है। ADM सीबी प्रसाद का कहना है कि बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है।
MP के पूर्वी हिस्से में कम बारिश
मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक ओवरऑल 1% ज्यादा बारिश हुई है। इनमें प्रदेश के पूर्वी हिस्से में 10% तक कम बारिश दर्ज की गई है। पश्चिमी हिस्से में 11% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश
- सिवनी-नरसिंहपुर में करीब 28 इंच बारिश हुई है। छिंदवाड़ा, हरदा, इंदौर, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर और रतलाम में आंकड़ा 24 इंच से ज्यादा है।
- बालाघाट, डिंडोरी, मंडला, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, देवास, शाजारपुर, उज्जैन और विदिशा में आंकड़ा 20 इंच या इससे ज्यादा है।
- अनूपपुर, जबलपुर, कटनी, शहडोल, आगर-मालवा, अलीराजपुर, भिंड, भोपाल, गुना, झाबुआ, नीमच, श्योपुरकलां और शिवपुरी में 16 इंच या इससे ज्यादा बारिश हो चुकी है।
मध्यप्रदेश में कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे
- 15 जिलों में तेज बारिश: सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
- 37 जिलों में हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपु, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला और बालाघाट।
MP के 5 बड़े शहरों में मौसम का हाल
- भोपाल: रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा। कुछ इलाकों में तेज बारिश भी हो सकती है।
- इंदौर: बूंदाबांदी होने के आसार है। जिले में नमी की वजह से कुछ देर के लिए तेज बारिश भी हो सकती है।
- ग्वालियर: तेज बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन नमी की वजह से बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।
- जबलपुर: कुछ इलाकों में तेज तो कुछ में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
- उज्जैन: हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। जिले के नागदा, महिदपुर, तराना समेत कई जगहों पर तेज बारिश का अनुमान है।
You must be logged in to post a comment Login