Connect with us

मध्य प्रदेश

गणपति बप्पा को आज देंगे विदाई,भोपाल के 7 घाटों पर क्रेन के जरिए विसर्जन, छोटी मूर्तियों का कुंड में होगा..

Published

on

प्रथम पूज्य श्रीगणेश आज विदा होंगे। दिनभर विसर्जन जुलूस निकाले जाएंगे। शहर के 7 घाटों पर क्रेन की मदद से बड़ी मूर्तियों को विसर्जित किया जाएगा, जबकि छोटी मूर्तियों का कुंड में विसर्जन होगा। गणेश विसर्जन के चलते शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी बदली हुई रहेगी। रात में नादरा बस स्टैंड से अनंत चतुर्दशी का सामूहिक चल समारोह भी निकलेगा।

शहर में 1200 से अधिक स्थानों पर पंडालों में गणेशजी विराजित किए गए हैं। ऐसे में घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती रहेगी। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम ने कर ली है।

कई जगहों पर मूर्तियों को लेगा निगम
शहर के लालघाटी चौराहा, गांधी नगर, करोंद चौराहा, कोलार, रायसेन रोड, अवधपुरी समेत पुराने शहर के दो दर्जन से ज्यादा स्थानों पर नगर निगम मूर्तियों के लिए स्टॉल लगाएगा। पूजा के बाद लोग मूर्तियां स्टॉल तक लाएंगे। इसके बाद निगम उनका सामूहिक रूप से विसर्जन करेगा। जिन स्थानों पर स्टॉल बनेंगे, उनकी लिस्टिंग की जा रही है।

इन घाटों पर रहेगी सुरक्षा
खटलापुरा, प्रेमपुरा, मालीखेड़ी, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), हताईखेड़ा, शाहपुरा एवं कमला पार्क विसर्जन घाटों पर कड़ी सुरक्षा रहेगी। पुलिस कंट्रोल रूम से भी यहां नजर रखी जाएगी।

ये संसाधन रहेंगे
लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय, ट्यूब, रस्सी बंडल और पीए सिस्टम के साथ नगर निगम के कर्मचारी घाटों पर तैनात रहेंगे। तैराकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।

भोपाल में आज मीट शॉप बंद रहेंगी
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर गुरुवार को भोपाल शहरी क्षेत्र में मांस विक्रय पूर्णतः बंद रहेगा। इसके अतिरिक्त आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मिकी जयंती पर भी मांस विक्रय बंद रहेगा। इन तारीखों पर यदि कोई मांस विक्रय करता हुआ पाया जाता है तो उसका लायसेंस निरस्त करते हुए पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
1 Comment