छत्तिश्गढ़
खड़े हाईवा से तेज रफ्तार बाइक की टक्कर..
धमतरी-नगरी स्टेट हाईवे पर देर रात करीब 9 बजे हुए सड़क हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की जान चली गई। बाइक सड़क किनारे खड़ी हाईवा से टकरा गई। घटना के बाद बाइक तो खड़ी रही, लेकिन दोनों युवकों का सिर हाईवा से टकराकर बुरी तरह से फट गया। सिर फटने से सड़क पर खून का फव्वारा बह निकला।
पुलिस के मुताबिक, हादसा नगरी से करीब 1 किमी पहले पेट्रोप पंप के करीब हुआ। बाइक क्रमांक सीजी 05 एएम 4613 पर 2 दोस्त नगरी से दुगली-धमतरी की ओर जा रहे थे। रात करीब 9 बजे वे सड़क किनारे खड़े हाईवा क्रमांक सीजी 04 एम 9048 से टकरा गए। बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि बाइक का आधा हिस्सा हाईवा के अंदर घुस गया। प्रारंभिक जांच में दोनों मृतकों का नाम ऋषभ मंडावी और अभय नाग बताया गया है। नगरी टीआई दिनेश कुमार कुर्रे ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है। दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्च्युरी में रखा गया है। 27 दिसंबर को पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की गई। बाइक और हाईवा दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। हाईवा चालक की तलाश की जा रही है।
18 दिसंबर को भी धमतरी जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था। यहां कार और बस के बीच हुई टक्कर में एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया था। हादसे वाली जगह से 50 फीट दूर पुलिस ने महिला का सिर बरामद किया था। महिला के पति और बेटे की जान बच गई थी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वे पालवाड़ी मोड़ के पास पहुंचे थे। उस वक्त सामने से आ रही बस से टक्कर हो गई। मधु देवांगन (55 वर्ष) कार की पिछली सीट पर बैठी थी। वो फल खा रही थी, लेकिन टक्कर के ठीक पहले मधु कार से बीज थूकने के लिए खिड़की से सिर बाहर निकाले हुए थी, तभी मधु का सिर बस से टकराया और बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उसका सिर धड़ से अलग कटकर 50 फीट दूर फेंका गया, वहीं मधु की बॉडी कार की पिछली सीट पर बैठी रह गई। इसे देख सब सहम से गए थे।
बालोद जिले में 21 दिसंबर को गन्ने से भरे ट्रक से बाइक टकरा गई, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई थी। घटना बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप मोड़ के पास हुई। ट्रैक्टर में गन्ना भरा हुआ था और ड्राइवर ने उसे रॉन्ग साइड में खड़ा कर रखा था। बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि बुधवार को रात 8 बजे तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक उर्फ पिंटू धमतरी से अपने गांव खपरी मालीघोरी वापस लौट रहे थे।
ग्राम करहीभदर में पेट्रोल पंप मोड़ के पास वे विपरीत दिशा में खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं सके। बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण जब तक उनकी नजर ट्रैक्टर पर पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी। तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में एक तामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं विनायक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के चक्के में टकराने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
You must be logged in to post a comment Login