Connect with us

महाराष्ट्र

CG News: औरंगजेब-टीपू सुल्तान की फोटो लेकर नाचे, उर्स के जुलूस में लहराईं तस्वीरें..

Published

on

मुंबई के वाशिम में कुछ लोगों के मुगल सम्राट औरंगजेब का फोटो लेकर नाचने का वीडियो वायरल हुआ था। अब मंगरुलपीर पुलिस ने 8 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक जिले के मंगरुलपीर कस्बे में 1 जनवरी से हयात दादा कलंदर दरगाह में उर्स मनाया जा रहा है।

इसी दौरान 14 जनवरी की रात संदल जुलूस निकाला गया। इसी यात्रा में कुछ लोगों ने हाथों में औरंगजेब का पोस्टर लेकर नाचना शुरू कर दिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक संदल में नाचने वालो की भीड में दो बड़े बड़े फोटो लहराए गए थे, जिसमें से एक टीपू सुल्तान का भी था।मुगल सम्राट की तस्वीरों के साथ नाचने वालों का वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने इसका विरोध किया। कुछ संगठनों ने औरंगज़ेब का पुतला भी जलाया। हालांकि पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए शहर में शांति का माहौल बनाए रखा है। जिन 8 लोगों पर केस हुआ है उनमें से अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।ज्ञानवापी मस्जिद विवाद के बीच औरंगाबाद में स्थित औरंगजेब के मकबरे को पांच दिनों के लिए बंद करना पड़ा था। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रवक्ता गजानन काले ने एक बयान जारी कर स्मारक पर सवाल उठाया था और कहा था कि इसे नष्ट कर दिया जाना चाहिए। 

वाराणसी (UP) की ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर छिड़े विवाद की आग इंदौर तक पहुंची। इंदौर में एक संगठन ने शहर के 5 से 6 सार्वजनिक शौचालयों पर औरंगजेब मूत्रालय के पोस्टर लगा दिए थे। एबी रोड पर दो दिन पहले 50 से अधिक की संख्या में निकले कार्यकर्ता जब यह पोस्टर लगा रहे थे, तब नगर निगम और पुलिस प्रशासन को भनक तक नहीं लगी।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

You must be logged in to post a comment Login

Leave a Reply